बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) बंद पड़े उद्योगों वाली जमीन वापस ले रहा है. इस कड़ी में इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आइडीपीएल) से 65 एकड़ जमीन वापस लेकर उसमें बड़े उद्योग लगाये जायेंगे. इसकी कवायद की जा रही है. बियाडा के उप महाप्रबंधक रविरंजन प्रसाद ने बताया कि जमीन वापस हो गयी है. कुछ प्रक्रिया बची है, जिसे पूरा करने के बाद उद्यमियों को जमीन आंवटन कर दी जायेगी.
आइडीपीएल प्रबंधन वहां से अपने समान ले जा रहा है. उम्मीद है कि एक से दो माह के अंदर यह परिसर खाली हो जायेगा. जमीन खाली हो जाने के बाद इसे उद्यमियों को दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस 65 एकड़ जमीन में बड़ी कंपनी को उद्योग लगाये के लिये जमीन आवंटन की जायेगी. अभी रिलांयस, कोल्ड ड्रिंक कंपनी को बॉटल सप्लाई देने वाली कंपनी, रेडिमेड कपड़े की कंपनी ने जमीन देखी है. जमीन खाली हो जाने के बाद इसे उद्यमियों को दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस 65 एकड़ जमीन में बड़ी कंपनी को उद्योग लगाये के लिये जमीन आवंटन की जायेगी.
बता दें कि अभी रिलांयस, कोल्ड ड्रिंक कंपनी को बॉटल सप्लाई देने वाली कंपनी, रेडिमेड कपड़े की कंपनी ने जमीन देखी है. इन्हें जमीन पंसद है, ऐसे में जमीन खाली होने के बाद इन कंपनियों को 20 से 40 एकड़ जमीन आवंटन की जायेगी. इन कंपनियों ने मोतीपुर व यहां जमीन देखा था.
इधर, बियाडा में बंद फैक्ट्रियों के उद्यमियों को जमीन खाली करने का नोटिस भेजे जाने पर उत्तर बिहार उद्यमी संघ ने शनिवार को बैठक भी की. इसमें उद्यमियों ने कहा कि जमीन खाली करने के लिए बियाडा जो नोटिस भेज रहा है, उस फैसले को वापस ले, अन्यथा आंदोलन के साथ-साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. संघ के अध्यक्ष नील कमल ने कहा कि बियाडा ने जो जमीन उद्यमियों को दी है, उसे उद्यमियों ने डेवलप ने किया है. अब उससे वापस लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बियाडा के मनमाने रवैये के खिलाफ 26 जुलाई को बियाडा परिसर में आंदोलन की शुरुआत की जायेगी.
उद्यमी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने कहा कि बंद किये गये उद्योग की जमीन खाली करने के लिए जो नोटिस भेजा जा रहा है, उनमें से अधिकतर उद्योग बियाडा में जलजमाव और सुविधा नहीं मिलने के कारण बंद हुआ है. उद्यमियों ने कहा कि बियाडा उद्यमियों को परेशान कर रहा है. पहले कोरोना काल में जो नुकसान हुआ है, उससे उद्यमी अभी उबरे भी नहीं हैं कि बियाडा जमीन खाली करने का नोटिस भेज रहा है.