20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बंद फैक्ट्रियों की जमीन आज से वापस लेगी बियाडा, जानें सरकार का क्या है प्लान

मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्रियों की जमीन बियाडा मंगलवार से वापस लेना शुरू करेगी. बियाडा ने उद्यमियों को नोटिस दिया था, जिसमें 20 दिसंबर तक का समय दिया गया था. उसमें कहा गया था कि बंद पडी फैक्ट्रियों को समय सीमा के अंदर चालू करें या जमीन वापस दें.

मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्रियों की जमीन बियाडा मंगलवार से वापस लेना शुरू करेगी. बियाडा ने उद्यमियों को नोटिस दिया था, जिसमें 20 दिसंबर तक का समय दिया गया था. उसमें कहा गया था कि बंद पडी फैक्ट्रियों को समय सीमा के अंदर चालू करें या जमीन वापस दें. बेला औद्योगिक क्षेत्र में ऐसी 10 फैक्ट्रियां हैं, जिनकी जमीन बियाडा वापस लेगी. उद्यमियों की ऐसी जमीन काे चिह्नित किया गया है, जो सालों से अपना उद्योग बंद रखे हुए हैं. ऐसे उद्यमियों को बियाडा ने नोटिस कर जमीन वापस लेने की बात कही है. प्रबंध निदेशक रवि रंजन कुमार ने कहा कि अभी तक बियाडा 35 उद्यमियों की जमीन वापस ले चुकी है.

दस और को किया गया चिन्हित

10 और उद्यमियों की जमीन वापस लेने के लिए चिह्नित किया गया है. इन्हें नोटिस भी भेजा गया है. इसके लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की निगरानी में जमीन खाली करायी जायेगी और फैक्ट्री सील की जायेगी. इधर, प्रबंध निदेशक भोगेंद्र लाल ने बियाडा में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक के निर्देश पर निरीक्षण कर बंद फैक्ट्री की जमीन वापस लेने का निर्देश जारी किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा था कि कितनी फैक्ट्री बंद है और कितनी चालू हालत में है. जो बंद फैक्ट्री थी, उसकी फोटोग्राफी करायी गयी थी. हालांकि जो फैक्ट्री चालू थी, उसे भी देखा और जानकारी ली कि जो प्रोडक्ट बनाये जा रहे हैं, उसकी गुणवत्ता कैसी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें