13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में पुलिस जीप और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर, चार पुलिस कर्मी हुए घायल

भागलपुर में पुलिस जीप और बाइक की बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना खलीफाबाग चौक के पास की है. हादसे में पुलिस के चार जवान और एक राहगीर घायल हो गया.

Bhagalpur news: भागलपुर में पुलिस की जीप और पुलिस की सीआईडी टीम की बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना खलीफाबाग चौक की है. हादसे में चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.

चार पुलिस कर्मी हुए घायल

जानकारी के मुताबिक मारवाड़ी पाठशाला स्कूल की ओर से पुलिस की जीप आ रही थी. जबकि खलीफाबाग चौक की तरफ से सीआईटी की दो बाइक आ रही थी. बाइक सवार जवान खलीफाबाग से मारवाड़ी पाठशाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक और पुलिस जीप के बीच भिड़ंत हो गयी. बाइक और जीप की टक्कर के बाद पीछे से आ रहा दूसरा बाइक सवार भी बीच सड़क पर गिर गया. इस हादसे में कुल चार पुलिस कर्मी घायल हो गये. जबकि एक राहगीर को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को पास के अस्पातल में उपचार कराया गया.

तेज रफ्तार के चलते हुए हादसा

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस की जीप और बाइक सवार दोनों तेज गति में थे. इसी वजह से यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. बता दें कि आए दिन पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों का चालान काटती है. लेकिन जब पुलिस कर्मी ही यातयात नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाएंगे, तो आम लोगों पर क्या असर होगा. देखने वाली बात यह होगी कि लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होती है या फिर नहीं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें