18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सुरंग बनाकर आए चोर, रेलवे यार्ड में खड़े ट्रेन इंजन के कीमती पार्ट्स को किया गायब

Bihar news: मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने रेलवे के लोहे चुराने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर: सदर थाना के गोबरसही प्रभात नगर स्थित कबाड़ दुकान में आरपीएफ की छापेमारी से एक बार फिर कबाड़ दुकानदारों का अवैध धंधा उजागर हुआ है. वहीं, गोबरसही से पकड़े गये केयरटेकर को बरौनी आरपीएफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ले गयी है. केयरटेकर से मिली जानकारी से आरपीएफ के पदाधिकारी भी हैरान रह गये.

क्या है मामला ?

दरअसल, ट्रेन का एक डीजल इंजन बेगूसराय जिले के बरौनी में स्थित गरहारा यार्ड में रिपेयरिंग के लिए लाया गया था. बीते हफ्ते चोरों के एक गैंग ने इस इंजन को यार्ड से ही चुरा लिया. चोर इंजन के कलपुर्जे खोलकर ले गए. जब पुलिस को मामले की सूचना मिली और तहकीकात शुरू हुई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कालोनी में स्थित एक कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान 13 बोरियों में इंजन के कुछ कलपुर्जे बरामद हुए थे.

इस तरह से चोरी कांड को दिया जाता था अंजाम

केयरटेकर ने आरपीएफ के पदाधिकारियों को बताया कि उत्तर बिहार के अलावा पूर्वी बिहार से भी उनलोगों के पास सरकारी कार्यालय और रेलवे से चुराये गये लोहे पहुंचता है, जिसे वे लोग लोहा के दाम से एक चौथाई पर खरीदते हैं. फिर उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और हरियाणा के फरीदाबाद के खरीदार के हाथों बेच देते हैं. गाजियाबाद व फरीदाबाद के खरीदार उक्त लोहे काे खरीद दाम के 40 फीसदी दाम पर खरीदते है. इसके बाद उसे लोहा फैक्ट्री और साइकिल पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के हाथ 60 से 70 फीसदी पर बेच देता है. बताया जाता है कि रेलवे का लोहा काफी मजबूत और टिकाऊ होता है. इसलिए दोबारा गलाने के बाद भी काफी मजबूत रहता है. पूमरे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच आरपीएफ कर रही है. जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

स्थानीय कबाड़ दुकानदार भी निशाने पर

जानकारी हो कि चोरी के सामान खरीदने को लेकर शहर के कबाड़ दुकान पहले से अवैध धंधा करने को लेकर चिह्नित हैं. चोरी के लोहा के अलावा शराब माफिया के साथ पुराने कांच के बोतल का धंधा करते हैं. पुलिस कई दफा छापेमारी भी कर चुकी है.

समस्तीपुर से चोरी हो चुका है रेल इंजन

जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर से चोरों ने यार्ड से रेलवे का पुराने बंद पडे रेल इंजन के पार्ट्स और लोहे को ही कई बार में चोरी कर बेच दिया था. इसका खुलासा होने पर रेल महकमे में खलबली मच गयी थी. फिलहाल इसकी जांच जारी है.

हो सकती है विभागीय जांच

रेल सूत्रों की मानें तो मामले को लेकर रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. कई तरह की चर्चाओं का दौर जारी है. इसबीच बताया जा रहा है कि रेलवे बहुत जल्द मामले में विभागीय जांच को लेकर एक विशेष कमेटी बना सकती है. इस दौरान यार्ड और आरपीएफ के जवान जांच टीम के रडार पर होंगे. बताया जाता है कि यार्ड से ही अधिकांश चोर रेलवे के लोहे की चोरी करते है. वहां सामानों की सुरक्षा को आरपीएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति भी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें