16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में बड़ा हादसा, गन्ना लदा ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे मसान नदी में गिरा

Bihar News: बगहा में बड़ा हादसा हुआ है. गन्ना लदा एक ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे मसान नदी में गिर गया. ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरने के बाद कई टुकड़ों में बंट गया है. वहीं चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बिहार के बगहा में बड़ा हादसा हुआ है. गन्ना लदा ट्रैक्टर 40 फीट नीचे पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए मसान नदी में गिर गया. घटना रामनगर थाने क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये. ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरने के बाद कई टुकड़ों में बंट गया है. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया था. स्थानीय लोगों के मदद से किसी तरह चालक को बारह निकाला गया. वहीं चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

चालक की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है. सुबह में घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गन्ना लोड ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़कर मसान नदी में गिर गया. पुल से नदी की गहरायी करीब 40 फीट है. 40 फीट नीचे गिरने के बाद ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया है. वहीं ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने चालक को पीएचसी रामनगर में भर्ती कराया है. जिसे बेतिया रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई है. चालक की पहचान नरायनपुर निवासी नसरुल्लाह खान (50) के रूप में की गयी है.

Also Read: गोपालगंज में बड़ा हादसा, 20 मजदूरों से भरा ऑटो नदी में पलटा, पांच मजदूरों की हालत गंभीर
गन्ने के नीचे दबा था चालक

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मसान नदी से गुजर रहा ट्रैक्टर ट्रॉली पुल नीचे जा गिरा. पुल से गिरने के साथ ही ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया. ट्रैक्टर के गिरने की आवाज पर स्थानीय ग्रामीणों का घटनास्थल पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत कर गन्ने को हटवाया. ड्राइवर गन्ने के नीचे दब गया था. जिसे निकालकर अस्पताल भेजा गया. चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें