पटना के मनेर में बड़ा हादसा, ओवरटेक के चक्कर में ट्रक के नीचे घुसी बाइक, जानें कैसे बची जान

पटना के मनेर इलाके में सोमवार को पड़ावपर के पास एनएच 30 पर लगी जाम के बीच अचानक एक बाइक सवार युवक ओवरटेक करते हुए एक ट्रक के नीचे आ गया. युवक अपनी बाइक के साथ जैसे ट्रक के चक्के के नीचे गया, ट्रक चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 9:26 PM

मनेर. पटना के मनेर इलाके में सोमवार को पड़ावपर के पास एनएच 30 पर लगी जाम के बीच अचानक एक बाइक सवार युवक ओवरटेक करते हुए एक ट्रक के नीचे आ गया. युवक अपनी बाइक के साथ जैसे ट्रक के चक्के के नीचे गया, ट्रक चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया. ट्रक से रौंदा कर बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन सवार की जान बच गयी. लोगों के प्रयास से युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया. युवक मामूली रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया.

ट्रक से ओवरटेक करने के क्रम में हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम एक ट्रक से ओवरटेक करते हुए बाइक सवार युवक निकलने का प्रयास किया. इस बीच युवक अपनी बाइक के साथ फिसलकर ट्रक के अगले चक्के के नीचे चल गया. बाइक जैसे ही ट्रक के नीचे गया, ट्रक चालक ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगा दी. इधर युवक के ट्रक के नीचे गिरा हुआ देखकर मौजूद स्थानीय दुकानदार और लोग ट्रक की ओर भागे. लोगों ने सूझबूझ से युवक को गाड़ी के साथ ट्रक के नीचे से निकाला.

बाइक सवार की थी गलती

ट्रक चालक और वहां मौजूद लोगों के कारण इस हादसे में युवक की जान बच गयी. इस घटना के दौरान बाइक सवार युवक की जान जा सकती थी. हालांकि ट्रक से रौंदा कर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं युवक मामूली रूप से चोटिल होकर घायल हो गया. इधर लोगों ने पूरी गलती बाइक चालक की बतायी. मनेर थाना और पड़ावपर के बीच हर रोज राजमार्ग 30 पर जाम की समस्या सुबह से ही लगी रहती है. इस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं देती है.

Next Article

Exit mobile version