पटना में दिवाली के दिन बड़ा हादसा, गंगा में स्नान करने के दौरान चार लोग डूबे
चारों गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी चारों डूबने लगे. चारों को डूबता देख आसपास मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. भारी मशक्कत के बाद दो लोगों को तो गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मां-बेटे गहरे पानी में चले गए.
पटना. राजधानी पटना में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ. दिवाली के दिन गंगा में चार लोगों के डूबने की सूचना है. पटना के मोकामा में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार लोग डूब गए. गंगा में डूबनेवाले चार में से दो दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दो की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, दिवाली के दिन चार लोग गंगा स्नान करने के लिए मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामणिचक गंगा घाट पर गए थे.
दो को ही बचाया जा सका
चारों गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी चारों डूबने लगे. चारों को डूबता देख आसपास मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. भारी मशक्कत के बाद दो लोगों को तो गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मां-बेटे गहरे पानी में चले गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों मां-बेटे के शव को नदी में तलाश कर रही हैं. उधर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
नहाने के क्रम में किशोरी की भोरंगा धार में डूबने से मौत
इधर, पीरपैंती थानाक्षेत्र के भोरंग धार में भी नहाने के क्रम में डूबने से गोपालीचक निवासी पवन मंडल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी(14) की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पुअनि बबलू कुमार ने सदलबल घटनास्थल पहुंच पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की अपनी 5-6 सहेलियों के साथ मोरंग धार में स्नान करने गयी थी, इस बीच वह गहरे पानी में चली गयी. आसपास कपड़ा साफ कर रही महिलाओं के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोगों ने ढूंढ कर बच्ची को पानी से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो गयी थी.
Also Read: सामाजिक समरसता का प्रतीक है मां काली की पूजा, दीक्षा लेने के लिए जाति का कोई बन्धन नहीं
नालंदा के तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
दूसरी ओर नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी नगीना मांझी के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया.
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की डूबने से मौत
इसी प्रकार कटिहार सदर प्रखंड के भावाड़ा पंचायत के सरदाही गांव निवासी कार्तिक लाल उरांव उम्र 61 वर्ष पिता स्व सिद्धू उरांव जो उच्च विद्यालय सरदाही में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. तालाब में डूबने से उनकी मृत्यु हो गयी है. इस पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मृतक अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र को छोड़ गये.