19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में बड़ा सड़क हादसा, चाय दुकान में घुसी बेकाबू कार, तीन की मौत, कई घायल

समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान में शनिवार की सुबह बेकाबू कार घुस गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गये हैं. हादसा जिले के सरायरंजन के तिसवारा पाठशाला चौक पर हुई है.

समस्तीपुर. समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान में शनिवार की सुबह बेकाबू कार घुस गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गये हैं. हादसा जिले के सरायरंजन के तिसवारा पाठशाला चौक पर हुई है. मरने वालों में तिसवारा निवासी कलेशर दास (65 वर्ष), राजेंद्र सादा (75 वर्ष) और हाजीपुर मथुरा निवासी बाइक चालक अमरेश झा (50 वर्ष) शामिल हैं. घायलों की पहचान तिसवारा गांव के मंगल सदा, शिवजी राय, हरपुर बरहेता के पानबती देवी शामिल हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल से घर भेज दिया गया.

एक बाइक सवार सहित तीन लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के सदर थाना अंतर्गत के तिसवारा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 322 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गयी. इस हादसे में एक बाइक सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के हादसे में जख्मी होने की सूचना है. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं एक की मौत इलाज के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में हुई.

कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क को जाम किया

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायरंजन थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं इस सड़क हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतकों के परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना के विरोध में कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क को जाम किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों की मांग थी कि प्रशासन मरनेवालों को मुआवजा प्रदान करें. पुलिस और समाजसेविकों के समझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें