Loading election data...

वैशाली में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान 4 बच्चे पोखर में डूबे, एक का मिला शव

वैशाली से एक बड़े हादसे की सूचना है. यहां पोखर में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गये हैं. एक बच्चे की लाश बरामद कर ली गयी है, जबकि तीन की तलाश जारी है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना बिदुपुर थाना इलाके के मधुरापुर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 11:27 AM

वैशाली. वैशाली से एक बड़े हादसे की सूचना है. यहां पोखर में नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गये हैं. एक बच्चे की लाश बरामद कर ली गयी है, जबकि तीन की तलाश जारी है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना बिदुपुर थाना इलाके के मधुरापुर की है.

चार बच्चे पोखर में डूब गये

बताया जाता है कि सुबह नहाने के दौरान चार बच्चे पोखर में डूब गये. सभी बच्‍चे नावानगर राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ते थे. स्कूल में हाजिरी बनाने के बाद भागकर पोखर में नहाने पहुंचे थे. तभी एक-एक कर चारों बच्चे पोखर में डूब गये. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.

एक बच्चे का शव मिला

यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बच्चों को खोजने में लग गये, लेकिन सफलता नहीं मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जब तलाशी ली, तब पोखर से एक बच्चे का शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. अभी तक तीन अन्य बच्चों का पता नहीं चल पाया है.

डूबे तीनों बच्चो की तलाश 

एसडीआरएफ की टीम पोखर में डूबे तीनों बच्चो की तलाश में जुटी है. पोखर में डूबे बच्चों में से इंद्रजीत राय के पुत्र प्रियांशु उर्फ आदित्य कुमार के शव को पानी से निकाला गया है, जबकि गणेश सिंह के पुत्र शुभम कुमार व दो अन्य बच्‍चों का पता अभी नहीं चल सका है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version