कोसी बराज पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, रेलिंग तोड़ते हुए नदी में समाया ट्रक

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं ट्रक पर लदा माल नदी के तेज बहाव में बह गया है. जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्य प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि घटना की सूचना नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिले सीडीओ को दे दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2023 7:17 PM

सहरसा. बिहार के सुपौल जिले के सीमा स्थित कोसी बराज के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बैराज पर शुक्रवार सुबह 8 बजे एक अनियंत्रित ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और गोताखोर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. फिलहाल, ट्रक सवार तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ट्रक अभी तक पानी में डूबा हुआ है. ट्रक सवार लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. वहीं गाड़ी पर क्या लोड था इसकी भी जानकारी नहीं मिली है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं ट्रक पर लदा माल नदी के तेज बहाव में बह गया है. जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्य प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि घटना की सूचना नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिले सीडीओ को दे दी गई है. वहीं वाहनों की गति सीमा का पालन कराने के लिए नेपाल पुलिस से आग्रह किया गया है.

ट्रक सुनसरी से सप्तरी की ओर जा रहा था

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बैराज के रास्ते एक नेपाल नंबर की ट्रक सुनसरी से सप्तरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस अचानक सामने आ गई. टक्कर से बचाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और कोसी बैराज के फाटक संख्या 9 और 10 के बीच रेलिंग को तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरा. घटना के बाद मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बबन पांडेय ने बताया एक ट्रक कोसी बराज का रेलिंग तोड़ते हुए उफनती कोसी नदी में गिर गया. ट्रक सवार 3 लोग तैरकर जान बचाया. वहीं घटना के बाद नेपाल प्रशासन के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. नेपाल के सुनसरी जिला के सीडीओ और एसपी मौके पर पहुंच कर कोसी में लापता ट्रक की खोज बिन के लिए आवश्यक निर्देश दिया है.

पुल पर नहीं बनाए गए स्पीड ब्रेकर

स्थानीय थाना पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नेपाली नंबर का एक ट्रक सुनसरी की ओर से राजविराज की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में कोसी बराज गेट 9 के पास अचानक ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे बेकाबू होकर ट्रक कोसी बराज की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. हादसे के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ट्रक की टक्कर में बस पर सवार 2 लोगो को भी मामूली रूप से चोट लगी. पिछले साल भी बैराज पर कोसी के इंजीनियरर्स से स्पीड ब्रेकर की मांग की गई थी, लेकिन जब सड़क की मरम्मत की गई तो ब्रेकर का निर्माण नहीं कराया गया. कोसी बैराज पर बने पुल पर अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है, लेकिन इसका पालन कोई नहीं करता. इस घटना से पुल के स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बराज की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन 

भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोसी बराज इस इलाके के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाल में अवस्थित कोसी बराज की देखरेख का जिम्मा भारत सरकार के अधीन है. चूंकि बाढ़ की अवधि चल रही है और कोसी बराज से कल ही इस वर्ष की अधिकतम पानी का डिस्चार्ज भी किया गया है. ऐसे में कोसी बराज पुल पर हुई इस सड़क दुर्घटना से नेपाल और भारत दोनों देश का प्रशासन गंभीर हैं और इस दिशा में त्वरित आवश्यक पहल करने की बात कही गयी है. बराज की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में रहनेवाली दोनों देशों की सरकारों के लिए इस प्रकार के हादसे और चिंता बढ़ा देती है. इसके पीछे का बड़ा कारण बाढ़ का मौसम है. बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से कोसी नदी उफान पर है. कोसी नदी का जलस्तर गुरुवार को इस साल के अधिकतम जलस्तर 1 लाख 76 हजार 465 क्यूसेक पर पहुंच गया था. बराह क्षेत्र में भी कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कोसी बराज पर कोसी नदी के जलस्तर में और भी वृद्धि हो सकती है. बराज पर पानी का दबाव बढ़नेवाला है. जलस्तर मेंवृद्धि को देखते हुए मुख्य अभियंता ने सभी अभियंताओ को सतर्क कर दिया गया है. नदी में पानी का दबाव बढ़ने के कारण कोसी बराज के 56 फाटकों में से 22 फाटकों को खोलकर सतत निगरानी और चौकसी बरती जा रही है. मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कोसी के दोनों तटबंध अपने सभी अवयवों के साथ सुरक्षित है. पानी बढ़ने के कारण चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version