24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी उपलब्धि : बिहार ने छह करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को किया पार, समय से पहले लक्ष्य पूरा

इसमें उत्तरप्रदेश में 11.49 करोड़, महाराष्ट्र में 8.71 करोड़, मध्यप्रदेश में 6.51 करोड़, गुजरात में 6.41 करोड़, पश्चिम बंगाल में 6.37 करोड़ और बिहार में 6.02 करोड़ डोज दिया गया है. राज्य में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया था.

पटना. बिहार शनिवार को छह करोड़ टीकाकरण करनेवाला राज्य बन गया. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां पर छह करोड़ से अधिक डोज दिया गया है. इसमें उत्तरप्रदेश में 11.49 करोड़, महाराष्ट्र में 8.71 करोड़, मध्यप्रदेश में 6.51 करोड़, गुजरात में 6.41 करोड़, पश्चिम बंगाल में 6.37 करोड़ और बिहार में 6.02 करोड़ डोज दिया गया है. राज्य में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया था.

राज्य में करीब नौ माह में छह करोड़ डोज वैक्सीन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनता के सहयोग से राज्य में टीकाकरण का आंकड़ा छह करोड़ के पार हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्य को पूरा किया गया, जो राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा कराने के लिए 15 हजार टीका केंद्र स्थापित किये गये हैं जबकि 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य एवं टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

समय से पहले लक्ष्य पूरा

  • 16 जनवरी से किया गया था टीकाकरण अभियान

  • 6.02 करोड़ डोज लग चुका है शनिवार तक

  • 15 हजार टीका केंद्र स्थापित किये गये लक्ष्य को पूरा करने के लिए

  • 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य एवं टीका कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

राज्य में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी थी. पहले चरण के टीकाकरण में सिर्फ हेल्थ केयर वर्करों को टीका दिया गया. टीकाकरण का दूसरा चरण 20 फरवरी, 2021 से आरंभ किया गया जिसमें हेल्थ वर्करों के साथ फ्रंट लाइन वर्करों को टीका दिया जाने लगा.

राज्य में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत एक मार्च, 2021 से की गयी जिसमें 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को जबकि 45-59 आयु वर्ग के गंभीर किस्म के रोगियों का टीकाकरण शुरू किया गया.

चौथे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक अप्रैल, 2021 को की गयी जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण होने लगा. राज्य में टीकाकरण के पांचवें चरण की शुरुआत एक मई, 2021 से की गयी और इस चरण में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका दिया जाने लगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें