हजारीबाग में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 14 वाहन समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, जानें आरोपियों का बिहार कनेक्शन

हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. चौपारण और बरही में छापामारी कर 14 वाहन समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चार बिहार और दो झारखंड के हैं. इस छापामारी के बाद खनन माफिया में खलबली मच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 3:41 PM

हजारीबाग, आरिफ : उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग में खनन माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर खान निरीक्षक सुनील कुमार ने कोयला, बालू, पत्थर अवैध कारोबार के खिलाफ चौपारण एवं बरही थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 14 गाड़ियों को जब्त किया, वहीं, इस धंधे में लिप्त छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. पकड़े गए गाड़ियों में नौ कोयला, चार गिट्टी एवं एक बालू लोड गाड़ी शामिल है. गिरफ्तार लोगों में बिहार के भोजपुर निवासी गुड्डू कुमार यादव और मिथलेश कुमार, अरवल निवासी शिव शंकर कुमार, आरा निवासी पिंटू कुमार, झारखंड के गिरिडीहन निवासी परवेज आलम गिरीडीह और बोकारो निवासी कलीम अंसारी मुख्य है.

जब्त वाहन

जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत कोयला लदे पिकअप सात पिकअप वैन को जब्त किया. इसमें बिहार नंबर का एक और शेष छह झारखंड नंबर के पिकअप वैन को जब्त किया गया. वहीं, झारखंड नंबर के कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया. इसके अलावा छह बिहार नंबर के गिट्टी लदे ट्रेलर और एक बालू लदे ट्रेलर को जब्त किया है.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में खनन लीजधारकों को किया जागरूक, DMO ने नियम संगत उत्खनन और बिक्री करने की दी सलाह

छापेमारी अभियान जारी रहेगी : डीएमओ

इस संबंध में डीएमओ अजीत कुमार ने कहा कि लगातार छापेमारी अभियान जारी है. वहीं, खान निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि खनन क्षेत्र में छापेमारी अभियान की जा रही है. इसके बावजूद खनन माफिया नये-नये तरीके से खनन कार्य को अंजाम देने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version