18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : शराबकांड में बड़ी हुई कार्रवाई, महम्मदपुर के धंधेबाजों की नीलाम होगी संपत्ति, चिपका इश्तेहार

महम्मदपुर शराब कांड में लिप्त धंधेबाजों की संपत्ति को नीलाम किया जायेगा. मद्य निषेध एक्ट 2018 के तहत जिला प्रशासन कार्रवाई में जुटा है. शराब कांड में बैकुंठपुर थाने के बहरामपुर गांव के शराब माफिया रामायण राय, श्यामदेव राय, मिथिलेश राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया जा चुका है.

गोपालगंज. महम्मदपुर शराब कांड में लिप्त धंधेबाजों की संपत्ति को नीलाम किया जायेगा. मद्य निषेध एक्ट 2018 के तहत जिला प्रशासन कार्रवाई में जुटा है. शराब कांड में बैकुंठपुर थाने के बहरामपुर गांव के शराब माफिया रामायण राय, श्यामदेव राय, मिथिलेश राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया जा चुका है. अब प्रशासन नोटिस जारी कर उनकी संपत्ति को नीलाम करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है.

इसकी पुष्टि करते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कांड में लिप्त जो भी है, उनकी पूरी जांच कर उनकी संपत्ति को नीलाम करने की कार्रवाई की जा रही है. उधर, महम्मदपुर शराब कांड में फरार चल रहे माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए सीवान, सारण व चंपारण में छापेमारी की गयी है. बता दे कि तीन नवंबर को महम्मदपुर में शराब पीने अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

इस मामले में महम्मदपुर थाने में इस कांड की प्राथमिकी महम्मदपुर के निलंबित थानेदार शशिरंजन कुमार के बयान पर कांड संख्या-220/21 दर्ज की गयी. इसमें महम्मदपुर के चंद्रिका राम के पुत्र मुकेश राम (मृतक), रामचंद्र राम के पुत्र छठु राम तथा नागेंद्र राम, स्व पूजन राम के पुत्र रामानंद राय, भगरासन साह के पुत्र छोटेलाल साह, स्व बिंदा साह के पुत्र जितेंद्र साह , परण साह के पुत्र रामप्रवेश साह तथा बैकुंठपुर थाने के बहरामपुर के रामायण राय, श्यामदेव राय, मिथिलेश राय को अारोपित बनाया गया है. इनमें रामप्रवेश साह, जितेंद्र साह, छोटेलाल साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस आज करेगी पूरे कांड का खुलासा, पांच हिरासत में आये

महम्मदपुर शराब कांड में पुलिस पूरे नेटवर्क तक पहुंच गयी है. पुलिस सोमवार को इसका खुलासा करेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक महम्मदपुर कांड में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जले भेजे गये तीनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि जल्दी ही घटना में शराब कहां से आयी, कौन लोग लिप्त हैं, इसका खुलासा हो जायेगा.

शराब माफियाओं के 82 ठिकानों पर छापा, 51 धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तीसरे दिन रविवार को 82 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इसमें 51 धंधेबाज गिरफ्तार किये गये हैं. उनके पास से 400 लीटर से अधिक की शराब जब्त की गयी है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें