19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाले मामले में सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

सृजन की पूर्व सचिव मनोरमा देवी के सबसे करीबी लोगों में शामिल सृजन घोटाले के दो आरोपिताें को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए उठाया. दोनों से लंबी पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाये.

पटना. सृजन की पूर्व सचिव मनोरमा देवी के सबसे करीबी लोगों में शामिल सृजन घोटाले के दो आरोपिताें को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए उठाया. दोनों से लंबी पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाये.

इनमें से एक आरोपित को पटना तथा दूसरे को किसी अन्य स्थान से उठाया गया है. हालांकि, सीबीआइ ने इसकी कहीं से पुष्टि नहीं की है. प्राप्त सूचना के अनुसार, पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश किया जा सकता है. इससे पहले सीबीआइ ने इन दोनों से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार दोनों लोग सृजन महिला सहकारिता समिति के शासी निकाय के सदस्य थे. सीबीआइ की अदालत ने आठ लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. सृजन घोटाले में इडी ने कुछ दिन पहले एक प्रमुख आरोपित पीके घोष को गिरफ्तार किया था.

उसे पांच दिनों की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ भी की गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में पीके घोष ने इन दोनों का नाम लिया था. इन दोनों के बारे में यह भी बताया था कि इन दोनों ने करोड़ों रुपये सृजन से लोन के रूप में लिये थे, जिसे इन्होंने कभी नहीं लौटाया.

इस पैसे से इन्होंने कई अवैध फ्लैट और जमीन खरीदे. फिलहाल इनकी जांच चल रही है. करोड़ों के इस घोटाले में बड़ी राशि डकारने वालों की फेहरिस्त में इन दोनों का भी प्रमुखता से नाम आता है. दोनों पहले बहुत ही सामान्य थे, लेकिन अचानक करोड़पति बन गये. इन लोगों से इनकी संपत्ति का स्रोत भी पूछा जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें