15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाले की आरोपित जयश्री ठाकुर पर बड़ी कार्रवाई, 42 खाते सील, सात करोड़ जब्त

सृजन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इडी ने भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. उनके कुल 42 बैंक खातों को सील कर दिया गया है.

पटना. सृजन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इडी ने भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. उनके कुल 42 बैंक खातों को सील कर दिया गया है. जयश्री ठाकुर पर जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोड़ों रुपये की कमाई करने का आरोप है.

इडी के सूत्रों की माने तो पूर्व अपर जिलाधिकारी जयश्री ठाकुर के 42 बैंक खातों, 16 जमीन, एक फ्लैट और 15 इंशोरेंस पालिसी को जब्त किया गया है. इनके ऊपर पीएमएलए, 2002 एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है.

2017 के अगस्त माह में सृजन घोटाले के खुलासे और फिर आरोपियों में जयश्री का नाम आने के बाद उन्हें नौकरी (सरकारी सेवा) से बर्खास्त किया गया था. साल 2013 में ईओयू ने जयश्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी थी. जांच में पता चला कि ठाकुर के पास आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखी है.

जयश्री ठाकुर ने जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोड़ों रुपये कमाई थी. खासकर बांका में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान जयश्री ठाकुर ने जमकर धांधली की थी. दरअसल जमीन अधिग्रहण होने से कुछ समय पहले जयश्री संबंधित एरिया की जमीन स्थानीय लोगों से औने-पौने कीमत पर खरीद लेती थी. बाद में सरकार द्वारा अधिग्रहण के समय उसी जमीन की 10 गुनी अधिक कीमत हासिल कर लेती थी.

तफ्तीश में यह हकीकत सामने आने पर तब उनके खिलाफ सरकारी पद के दुरुपयोग का मामला भी दर्ज किया गया था. साथ ही जमीन के जरिए की गई 15 करोड़ से अधिक की काली कमाई भी जब्त की गई थी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें