पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में जल्द होगा इंटरनेशनल मैच, तेजस्वी यादव का बड़ा एलान

मोइनुल हक स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशनल मैच लोग देखेंगे. स्टेडियम को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यह निर्माण पूरा हो जायेगा और हम सब पटना में एक बार फिर इंटरनेशनल मैच देख पायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 8:08 PM

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशनल मैच लोग देखेंगे. स्टेडियम को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यह निर्माण पूरा हो जायेगा और हम सब पटना में एक बार फिर इंटरनेशनल मैच देख पायेंगे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलिटिक्स मीट के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने एलान किया कि अब जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच लोग देखेंगे. बिहार सरकार मोइनुल हक स्टेडियम का नये सिरे से निर्माण कराने जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार मोइनुल हक स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने जा रही है. अब जल्द ही हमलोग वहां इंटरनेशनल मैच देख सकेंगे.

मोइनुल हक स्टेडियम में हुए थे केनिया और जिम्बाबे के बीच मैच

पुराने दिनों को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम छोटे थे, तब केनिया और जिम्बाबे के बीच मोइनुल हक स्टेडियम में हुए मैच को देखे थे. इस मैच के बाद आज तक कोई इंटरनेशनल मैच मोइनुल हक स्टेडियम में नहीं हुआ. पटना में इस इंटरनेशनल स्टेडियम बनने के बाद लोग अपने चेहेते खिलाड़ियों को मोइनुल हक स्टेडियम में खेलते हुए देख सकेंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है. मोइनुल हक स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशल मैच का आयोजन होगा.

हम भी खिलाड़ी रह चुके हैं

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भी खिलाड़ी रह चुके हैं. सभी खिलाड़ी एक ही थाली में खाते है, क्या अमीर क्या गरीब ना धर्म का बंधन होता है ना जाति का दीवार होता है. सब चीजों को भुलाकर खिलाड़ी खेलते हैं और राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी महागठबंधन की सरकार है. खिलाड़ियों के लिए सीएम नीतीश गंभीर हैं. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर बिहार का नाम रोशन हो यही सरकार चाहती है. तेजस्वी ने कहा कि आज के दौर में बच्चे मोबाइल और गैजेट में लगे रहते हैं खेलकूद में उनका रुझान खत्म होता जा रहा है. जिसके कारण बच्चों का शारीरिक विकास ठीक से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बच्चों से खेलकूद पर भी ध्यान देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version