बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, फिर JDU में लौटे नवल शर्मा

नवल शर्मा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) का साथ छोड़ दोबारा नीतीश कुमार की जदयू में शामिल हो गए हैं. पटना में जदयू के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने नवल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.

By Paritosh Shahi | September 10, 2024 8:52 PM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) को बड़ा झटका लगा है. आज नवल शर्मा ने एक बार फिर नीतीश कुमार की जदयू का दामन थामा लिया. नवल शर्मा जदयू के पूर्व प्रवक्ता रह चुके हैं और लंबे समय से राजनीति से दूर थे. आज एक बार फिर जदयू में उनकी वापसी हुई है. पटना में जदयू कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवल शर्मा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई.

नीतीश कुमार में जताया भरोसा

जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नवल शर्मा ने कहा कि मैं तीन बार पार्टी का प्रवक्ता रह चुका हूं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार की समाजवादी सोच के कारण ही वो पहले उनसे जुड़ा रहा. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनका स्वागत किया. मिलन समारोह में उन्होंने कहा, “तीन बार मैं पार्टी का प्रवक्ता रह चुका हूं. नीतीश कुमार की समाजवादी सोच के साथ में पहले भी उनसे जुड़ रहा. अब एक बार फिर से उनके विकास कार्यों को लेकर अपनी पूरी ताकत से पार्टी का काम करूंगा.”

2021 में चिराग की पार्टी के साथ जुड़े

2021 में नवल किशोर ने जेडीयू से इस्तीफा दिया और चिराग पासवान की एलजेपी (आर) में शामिल हो गए थे. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब एक बार फिर वो जदयू में शामिल हो गए. इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, ” नवल शर्मा की घर वापसी हुई है. उनके समर्थकों को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. नवल शर्मा के जदयू में आने से 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी.”

कुछ दिन पहेल श्याम रजक भी हुए थे जेडीयू में शामिल

मिलन समारोह के मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव मिलजुल कर लड़ना है. नवल शर्मा को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू उनका पूरा ख्याल रखेगी. बता दें कि हाल में ही दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम रजक की जदयू में आरजेडी से घर वापसी हुई है. उन्होंने त्यागपत्र में राजद आलाकमान पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.

Exit mobile version