Bihar : फतुहा में बड़ा नाव हादसा, नाव पर सवार स्कॉर्पियो पलटी, दो लोग लापता
फतुहा थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट के किनारे रविवार रात पटना से वैशाली बरात को लेकर जा रही स्काॅर्पियो नाव पर लोड होते ही कुछ दूरी पर जाकर गंगा नदी में डूब गयी. जिससे जेठुली घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पीछे बचे बरातियों में मायूसी छा गयी.
फतुहा. फतुहा थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट के किनारे रविवार रात पटना से वैशाली बरात को लेकर जा रही स्काॅर्पियो नाव पर लोड होते ही कुछ दूरी पर जाकर गंगा नदी में डूब गयी. जिससे जेठुली घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पीछे बचे बरातियों में मायूसी छा गयी. घटना की सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और वैशाली जिले के राघोपुर व रुस्तमपुर पुलिस को भी सूचना दी.
स्कॉर्पियो में चालक समेत आठ लोग बैठ गये
बताया जाता है कि पटना के नवरत्नपुर इंदिरा नगर निवासी उपेंद्र राय के बेटेशंभु कुमार की बरात वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भट्टी गांव निवासी सिकंदर राय के घर जा रही थी. कच्ची दरगाह पीपा पुल खुल जाने के कारण बरात को जेटली गंगा घाट से नाव जाना था. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो को जेठुली गंगा घाट के किनारे नाव पर लोड की गयी और उसी नाव पर लदी स्कॉर्पियो में चालक समेत आठ लोग बैठ गये.
स्काॅर्पियो का संतुलन बिगड़ गया गंगा में डूब गयी
नाव घाट से दो बांस आगे ही बढ़ी थी कि स्काॅर्पियो का संतुलन बिगड़ गया गंगा में डूब गयी. स्काॅर्पियो में सवार चालक नीरज कुमार समेत छह लोग बाहर निकल गये. जबकि दो लोग लापता हो गये. इस स्काॅर्पियो से पीछे से आ रही बराती और लड़के की गाड़ी जेठुली गंगा घाट पर ही रुक गयी सभी लोगों में मायूसी छह गयी. बराती व स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी गयी. सूचना पर नदी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और और बरातियों से पूछताछ के बाद एनडीआरएफ टीम को सूचना दी साथ ही वैशाली जिले के राघोपुर व रुस्तमपुर थाने को भी सूचना दी गयी.
दो लोगों के लापता होने की आशंका
सूचना मिलते ही राघोपुर थाना अध्यक्ष शुभम कुमार और रुस्तमपुर ओपी प्रभारी शिवनरायण भी जेठुली गंगा घाट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घंटों पूछताछ के बाद पटना से आयी एनडीआरएफ टीम दो लोगों के डूबे होने की सूचना मिलने पर रात में खोज में जुट गयी. फतुहा एसडीपीओ ने बताया कि दो लोगों के लापता होने की आशंका व्यक्त है. डूबी स्काॅर्पियो के मालिक पिंटू कुमार के भाई राकेश कुमार ने बताया कि चालक धीरज कुमार सहित स्काॅर्पियो जब डूबने लगी तो छह लोग सही सलामत बाहर निकल गये हैं. जबकि स्काॅर्पियो समेत दो लोग गंगा नदी में डूब गये.