पटना. मुखबिरी का आरोप झेल रहे हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. जीतनराम मांझी ने कहा है कि भाजपा से मिलने के क्या प्रमाण हैं नीतीश के पास. नीतीश कुमार के इस आरोप पर भड़के मांझी ने बड़ी बात कह दी. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार कब फिर भाजपा के साथ सरकार बनायेंगे, कौन जानता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अभी तेजस्वी यादव को लॉलीपॉप दिखा रहे हैं, वो कभी राजद का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
दरअसल मांझी का यह बयान नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि जीतनराम मांझी महागठबंधन की बातों को भाजपा तक पहुंचाने का काम किया करते थे. साथ होते तो 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक में हुई बातों को भी भाजपा तक पहुंचा देते, अच्छा हुआ कि इससे पहले वे अलग हो गये. उन्होंने कहा कि मांझी के जाने से महागठबंधन और सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सबको मालूम था कि वह भाजपा के लोगों से मिल रहे थे. वहां से मिलकर वो सब तय कर लेते थे फिर हमारे यहां भी आकर कहते थे कि हमको कुछ अलग चाहिए. तो हम तो जान ही रहे थे सब बात.
महागठबंधन से अलग होने के बाद शुक्रवार को पहली बार पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार कभी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. वे तेजस्वी को सिर्फ लॉलपॉप दिखा रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास अगर कोई प्रमाण है, तो वे उसे सार्वजनिक करें. नीतीश कुमार लगातार मर्जर के लिए दबाव बना रहे थे. हम पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए अलग हो गये. अब वो हम पर मुखबिरी का आरोप लगा रहे हैं, यदि उनके पास मेरे भाजपा से मिलने के सबूत हैं तो दिखाएं.