बड़ी सहुलियतः वोटर आईडी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, चिट्ठी की तरह डाकिया पहुंचायेंगे घर

मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए अब मतदाताओं को दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं होगी, सहायता से अब डाक विभाग से फोटो परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है. जिले में नए वोटर युवाओं के घर डाकिया इपिक कार्ड पहुंच जायेंगे. इपिक कार्ड को डाक विभाग के कर्मियों की मदद से घर-घर भेजी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 12:24 PM

मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए अब मतदाताओं को दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं होगी, सहायता से अब डाक विभाग से फोटो परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है. जिले में नए वोटर ( 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके) युवाओं के घर डाकिया इपिक कार्ड पहुंच जायेंगे. इपिक कार्ड को डाक विभाग के कर्मियों की मदद से घर-घर भेजी जाएगी. उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय ने इसके लिए प्रधान डाकपाल को पत्र लिखा है.

अधिकतम तीन से चार दिन में घर तक पहुंचेगा ईपिक

वोटर आइकार्ड लोगों के घरों तक जल्द से जल्द इपिक कार्ड पहुंचे इसकी भी डाक विभाग ने तैयारी कर ली है. इपिक कार्ड अधिकतम तीन दिन में लोगों के घरों तक पहुंच जायेंगे. इतने कम समय में डाक विभाग लोगों को वोटर आइडी कार्ड उपलब्ध घर में करवा देगा. इसके लिए डाक कर्मियों को ट्रेनिंग भी डाकियों के साथ दी गयी है. जानकारी के अनुसार डाक विभाग को प्रति कार्ड वितरण के लिए निर्वाचन विभाग से 25 रुपये मिलेंगे. आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि मतदाता पहचान पत्र की सुविधा उन्हें मुफ्त मिलेगी. घर तक कार्ड पहुंचाने के लिए डाक विभाग उनसे कोई शुल्क नहीं लेगा.

नए वोटर आईडी कार्ड का खुद कर सकते हैं आवेदन

मतदाता नए वोटर कार्ड के लिए भी खुद से घर बैठे आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास केवल वैध दस्तावेज होना चाहिए. इसमें जन्म प्रणाम पत्र या मैट्रिक का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड या राशन कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज जिससे घर का पता प्रमाणित होता हो. इसे स्कैन करके चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

विधान सभा इपिक

गायघाट 1225

औराई 1987

मीनापुर 454

बोचहां 627

सकरा 1459

कुढ़नी 388

नगर 1043

कांटी 693

बरूराज 762

पारू 611

साहेबगंज 823

Next Article

Exit mobile version