Loading election data...

छपरा में लूट की बड़ी वारदात, फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 10 लाख ले भागे लुटेरे

हथियारबंद लुटेरों ने भारत फाइनेंस के गड़खा ब्रांच को अपना निशाना बनाया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात में लुटेरे कंपनी के कार्यालय में घुसकर 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2023 7:20 PM

छपरा. सारण जिला मुख्यालय छपरा में लूट की बड़ी वारदात की सूचना आ रही है. बिहार के छपरा में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. गरखा थाना इलाके में स्थित चिरांद रोड में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर धावा बोला और 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंती और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

प्राप्त सूचना के अनुसार छपरा में बेखौफ लुटेरों ने लूट की कए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद लुटेरों ने भारत फाइनेंस के गड़खा ब्रांच को अपना निशाना बनाया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात में लुटेरे कंपनी के कार्यालय में घुसकर 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज को खंगाल रही है.

कर्मचारियों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया

बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और कर्मचारियों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधी दफ्तर में रखे कैश को लेकर फरार हो गए. गृहस्वामी मदन राय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुबह 10 बजे बजे ही बाइक से कुछ लोग भारत फाइनेंस के दफ्तर पहुंचे और कुछ काम के संबंध में पूछताछ की. थोड़ी देर बाद ही दोनों ने पिस्तौल निकाल लिया और कर्मचारियों को धमकाने लगे. पिस्टल के बल पर कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. कर्मचारियों को बंद करने के बाद अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे 9 लाख 95 हजार लूट कर फरार हो गए.

Also Read: बिहार के मुंगेर में भाभी को पाने के लिए पागल हुआ देवर, भाई ने उठाया ये खौफनाक कदम

पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है

वारदात की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही. कर्मचारियों के अनुसार, अपराधियों ने पहले से ही फाइनेंस कंपनी के दफ्तर की रेकी की थी. अपराधियों को यह पता था कि आज भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में 10 लाख कैश आया है, जिसके बाद उन लोगों ने धावा बोला और रुपये लेकर फरार हो गए. एसपी गौरव मंगल ने बताया कि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version