20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 दिनों में दूसरी बार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा मानकों की जांच शुरू

मालूम हो कि संवाद यात्रा के दौरान दो जगहों पर मुख्यमंत्री का पुराने सहयोगियों व कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित था. इसी क्रम में अपराह्न तीन बजे वे सिलाव के श्रीगांधी +2 उच्च विद्यालय की बगल में स्थित मैदान में पहुंचे थे.

पटना/सिलाव(नालंदा). सतरह दिनों के भीतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक सामने आयी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सिलाव में एक युवक ने पटाखा फोड़ दिया. इससे सभा स्थल पर भगदड़ मच गयी. सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उस युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि संवाद यात्रा के दौरान दो जगहों पर मुख्यमंत्री का पुराने सहयोगियों व कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित था. इसी क्रम में अपराह्न तीन बजे वे सिलाव के श्रीगांधी +2 उच्च विद्यालय की बगल में स्थित मैदान में पहुंचे थे.

सीएम का पैर छूने के लिए नीचे झुका और पटाखा फोड़ दिया

लोगों से मिलकर मुख्यमंत्री मंच की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक युवक सीएम का पैर छूने के लिए नीचे झुका और पटाखा फोड़ दिया. सभा स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया. साथ चल रहे दूसरे सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल पटाखा फोड़ने वाले युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस उस युवक को सिलाव थाने ले आयी. पुलिस के समक्ष युवक ने अपना नाम सुभम आदित्य बताया. वह इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज का रहने वाला है. सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, लेकिन पुलिस ने इस संबंध में अभी कुछ नहीं बताया है.

बारूद का पता लगाने में विफल रही पुलिस

सुरक्षा के लिहाज से सभा स्थल पर पंडाल के बाहर और अंदर बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. पंडाल के अंदर जाने वाले की पूरी जांच की जा रही थी. लोगों को मेटल डिटेक्टर की जांच होकर गुजरना पड़ रहा था. इसके बावजूद पटाका फोड़ने वाले युवक ने पुलिस को चकमा दे दिया. युवक माचिस और पटाखा लेकर पंडाल के अंदर चला गया. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस के पास जो जांच करने की मशीन है, वह बारूद का पता लगाने में विफल रही. पुलिस को भी युवक की गतिविधियों पर संदेह नहीं हुआ. इससे पहले 27 मार्च को बख्तियारपुर में एक विक्षिप्त युवक ने मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया था. उस समय भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे.

सभी पहलुओं की चल रही जांच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिलाव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक युवक के पटाखा छोड़ने की घटना की जांच शुरू हो गयी है. आरोपी युवक शुभम आदित्य इस्लामपुर बाजार के पास सतयारगंज गांव का रहने वाला है. 22 वर्ष का यह युवक लुधियाना में काम करता है और इन दिनों अपने घर आया हुआ था. वह मैट्रिक तक पढ़ा हुआ है. इसका एक भाई मानसिक रूप से असंतुलित है. इस मामले में पुलिस महकमा के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि इस घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की फिलहाल जांच चल रही है.

दोषी कर्मियों पर भी होगी कार्रवाई

हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने के पीछे उसकी मंशा क्या थी. जांच पूरी होने के बाद ही इसका कारण स्पष्ट हो पायेगा. साथ ही इस घटना से जुड़े सभी सुरक्षा मानकों को भी हर स्तर पर परखा जा रहा है. अगर इसमें किसी स्तर पर कमी पायी गयी, तो दोषी कर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर भी पड़ताल की जा रही है.

पटाखा पर किसी कंपनी का नाम-पता नहीं है
Undefined
17 दिनों में दूसरी बार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा मानकों की जांच शुरू 2

गिरफ्तार युवक की जेब से निकला पटाखा और माचिस गिरफ्तार किये गये आरोपी युवक की तलाशी के दौरान उसके पैकेट में एक स्थानीय स्तर पर बनाया गया छोटा सा मिचाई पटाखा और माचिस बरामद हुआ है. इस पटाखा पर किसी कंपनी का नाम-पता नहीं है और न ही कुछ लिखा हुआ है. देखने से लग रहा है कि इसे स्थानीय स्तर पर ही बनाया गया है.

स्थानीय स्तर पर होता पटाखा का निर्माण

इस्लामपुर में स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में पटाखा का निर्माण होता है, खासकर शादी-विवाह के मौसम में इनकी मांग काफी रहती है. इस मामले की भी पुलिस छानबीन कर रही है कि इसे कहां बनाया गया है और इस युवक के पास यह आया कैसे. क्या इसे खरीद कर लाया है या किसे ने इसे दिया है या इस युवक ने इसे घर पर ही बना लिया है. इस मामले की जांच अलग से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें