Bihar : पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर हैं शराब के बड़े खिलाड़ी, छोटे तस्करों को पकड़कर कर रहे खानापूर्ति 

Bihar : बिहार में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत के बाद पुलिस शराब तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

By Prashant Tiwari | October 18, 2024 5:41 PM
an image

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव में जहरीली शराब पीने से लगभग तीस लोगों की हुई मौत के बाद पुलिस एक ओर शराब तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए लगातार छापेमारी तो कर रही. लेकिन छोटे छोटे खुदरा विक्रेताओं को पकड़ कर खानापूर्ति कर रही है. जबकि अब तक एक भी ऐसे किसी बड़े शराब माफिया के गिरेवान तक पुलिस की हाथ नहीं पहुंच सकी.

छोटे तस्करों को पकड़कर कर रहे खानापूर्ति 

यह एक चर्चा का विषय तथा एक सवाल बना हुआ है.लोगों का कहना है छोटे छोटे शराब बिक्रेताओं को पकड़ने से बेहतर है की बड़े माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई से ही क्षेत्र में शराब आपूर्ति बंद हो सकती है, तथा ऐसी घटना दोबारा न हो सके.

जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत

बिहार के सिवान और सारण जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 10 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35 हो गई है.  सारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार ने शुक्रवार को बताया, “सिवान जिले की मगहर तथा औरिया पंचायतों में संदिग्ध अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर इलाके में भी सात लोगों की संदिग्ध अवैध शराब पीने से मौत हो गई है. 

Exit mobile version