पटना में गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक, पूछताछ में जुटी पुलिस, बड़ी जानकारी निकल कर आई सामने
पटना के गांधी मैदान में गणत्रंत दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.. इसके बाद भी इस समारोह में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
पटना. बिहार की राजधनी पटना के गांधी मैदान में गणत्रंत दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. गांधी मैदान में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई मंत्री मौजूद रहे. दो साल बाद आमलोगों को भी इस गणत्रंत दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिला है. वहीं इस समारोह की सबसे बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस समारोह में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस ने हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि उस युवक के कंधे पर एक बैग था. उस बैग को लेकर युवक परेड स्थल तक प्रवेश कर गया था. इसी संदेह के आधार पर बम निरोधक दस्ते ने युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक किस उद्देश्य से समारोह स्थल तक पहुंचा है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बैग में क्या सामान है. इसकी जांच मौके पर मौजूद पुलिस के पदाधिकारी कर रहे हैं. फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, 12 झांकियों का होगा प्रदर्शन, जानें कार्यक्रम की टाइमलाइन
गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक की खबर
बता दें कि गणत्रंत दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इसके लिए 58 जगहों पर 111 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. इसके साथ ही आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए क्यूआरटी के जवानों की भी तैनाती की गयी थी. निगरानी के लिए 38 कैमरे लगाये गये है. समारोह में लोगों को झोला और बैग ले जाने पर रोक था. वहीं, गांधी मैदान में राजकीय समारोह के लिए आठ बेड का चार अस्थायी अस्पताल और 10 एंबुलेस तैयार की गयी थी. इसके बाद भी सुरक्षा में चूक होने की जानकारी सामने आ रही है.