नवरात्र में खुशखबरी, इंटर पास लड़कियों के अकाउंट में नीतीश सरकार देगी 25-25 हजार रुपये

नवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी दी है. नीतीश सरकार जल्द ही इंटर पास लड़कियों को 25-25 हुजार और स्नातक पास बेटियों के लिए 50-50 हजार रुपये देनेवाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2021 4:26 PM

पटना. नवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी दी है. नीतीश सरकार जल्द ही इंटर पास लड़कियों को 25-25 हुजार और स्नातक पास बेटियों के लिए 50-50 हजार रुपये देनेवाली है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4 लाख 12 हजार 469 इंटर पास अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हुजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक करने का निर्देश दिया गया है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है.

इसके अलावा सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये का भुगतान भी करने जा रही है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, पिछले साल 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन मिल थे, जिन्हें दस-दस हजार रुपये का भुगतान किया गया था.

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा और फिर मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है.

पिछले साल 95 हजार 102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गयी. वैसे साल 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था.

इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किये गये थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था. सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version