16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मरीजों को बड़ी राहत, राज्य सरकार इस सरकारी अस्पताल में बढ़ाएगी बेड, कम पैसे में होगा घुटने का ऑपरेशन

पटना के राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल अब 400 बेडों का हो जायेगा. अस्पताल में हड्डी के अलावा गंभीर न्यूरो से संबंधित मरीजों का भी इलाज किया जायेगा. फिलहाल अस्पताल 106 बेडों का है. वहीं, 294 बेड के नये अस्पताल के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

पटना के राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल अब 400 बेडों का हो जायेगा. अस्पताल में हड्डी के अलावा गंभीर न्यूरो से संबंधित मरीजों का भी इलाज किया जायेगा. फिलहाल अस्पताल 106 बेडों का है. वहीं, 294 बेड के नये अस्पताल के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार नये निर्माण के डीपीआर व डिजाइन बनाने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर हो चुकी है. कुल 6 अलग-अलग कंपनियों ने टेंडर भरा है. अगले महीने फाइनेंशियल बिड फाइनल हो जायेगी.

Also Read: बिहार में पटना-आरा-सासाराम तक होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, सोन नदी पर बनेगा पुल,इन इलाके के लोगों मिलेगा फायदा

बढ़ जायेंगे 294 बेड

एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में वर्तमान में कुल 106 बेड हैं. इनमें 34 बेड नये ट्रामा सेंटर व बाकी बेड पुरानी बिल्डिंग में संचालित किये जा रहे हैं. वहीं 294 बेड बन जाने के बाद अब एलएनजेपी अस्पताल में कुल 400 बेड हो जायेंगे. नयी बिल्डिंग में स्पाइन और घुटने व कूल्हा प्रत्यारोपण को और विस्तार करने की तैयारी है. जहां अधिक से अधिक मरीजों को नि:शुल्क लाभ मिल सके. यहां घुटने का प्रत्यारोपण की भी तैयारी की जा रही है.

50 तरह की होगी पैथोलॉजी जांच

अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया की मदद से स्टेट ऑफ दी आर्ट लैब का उद्घाटन 3 मार्च 2022 किया गया था. यहां के पैथोलॉजी लैब में 30 तरह के पैथोलॉजी और माइक्रोबाॅलोजी से संबंधित जांच नि:शुल्क की जा रही है. हालांकि बीच में कुछ दिन के लिए जांच बंद हो गयी थी, लेकिन पावर प्लग लगने के बाद जांच फिर से शुरू हो गयी है. इसके बाद यहां 20 तरह की और जांच बढ़ाने की योजना बनायी गयी है. कुल 50 तरह की जांचें करने की तैयारी की जा रही है.

क्या कहते हैं अस्पताल के निदेशक

एनएनजेपी हड्डी अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन व बीएमआइसीएल की ओर से लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं बेड बढ़ने के बाद यहां 400 बेड हो जायेंगे. जिससे हड्डी, न्यूरो आदि के गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें