Loading election data...

Aurangabad: बाइक सवार जीजा-साले को ट्रक ने रौंदा, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Aurangabad: जानकारी के मुताबिक मृतक सुजय चौधरी अपने साले शिवपूजन चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से रोहतास जिले के अमरा-अमरी गया हुआ था.

By Prashant Tiwari | November 8, 2024 6:21 PM

औरंगाबाद शहर के जसोईया मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया. इस घटना में 40 वर्षीय जीजा की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं साला घायल हो गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खडीहा गांव निवासी तुलसी चौधरी के पुत्र सुजय चौधरी के रूप में हुई है. वही साले का नाम शिवपूजन चौधरी है और वह शहर के धर्मशाला रोड का रहने वाला है. 

चिथड़े में तब्दील हो गया शव

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मृतक का शव चिथड़े में तब्दील हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक सुजय चौधरी अपने साले शिवपूजन चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से रोहतास जिले के अमरा-अमरी गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान जैसे ही जसोइया मोड़ के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया. घटनास्थल पर ही जीजा सुजय की दर्दनाक मौत हो गई और शिवपूजन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. 

रिजनों की चीत्कार से दहल उठा अस्पताल का कोना

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी और घायल शिवपूजन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. वहीं, मृतक के शव को सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. घटना के बाद नगर थाना की पुलिस परिजनों से जरूर पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. 

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

पता चला कि मृतक के दो बेटा व एक बेटी है. घटना के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: छठ के मौके पर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व मुखिया के पोता पोती समेत चार लोग डूबे

Next Article

Exit mobile version