बिहार में बड़ा सड़क हादसा, फुआ के साथ आ रहा था युवक, दोनों की मौत, जांच में जुटी शिवहर पुलिस
मरनेवाले दोनों रिश्ते में फुआ-भतीजे बताये जा रहे हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. यह घटना शिवहर जिले के पीपराही थाना क्षेत्र के महनद पुल के पास हुई.
शिवहर. बिहार के शिवहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शिवहर में हुए इस सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. बाइक और कार की हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार की मौत हुई है. मरनेवाले दोनों रिश्ते में फुआ-भतीजे बताये जा रहे हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. यह घटना शिवहर जिले के पीपराही थाना क्षेत्र के महनद पुल के पास हुई.
बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गये
हादसे के संबंध में बताया जाता है कि शिवहर जिले के नगर थाने के सुन्दरपुर खरौना गांव के रहने वाले हेमराज पंडित और तरियानी थाना क्षेत्र के रूपहारा गांव की रहने वाली सांझा देवी की हादसे में मौत हुई है. सांझा देवी शिवहर में एक निजी अस्पताल में इलाजरत अपनी बीमार भाभी को देखने के बाद अपने भतीजे हेमराज के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान महनद पुल के समीप कार से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. टक्कर के बाद बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. वही, बेटे तथा ननद की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में बीमार मां बदहवास हो गयी है. परिजनों का कहना है कि 22 वर्षीय हेमराज पंडित की विगत वर्ष ही शादी हुई थी. वह शिवहर के एक मोबाइल दुकान में नौकरी करता था.
दुर्घटनाग्रस्त कार से दूध पिलाई बोतल बरामद
थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. दुर्घटनाग्रस्त कार से दूध पिलाई बोतल बरामद किया गया है. संदेह जताया जा रहा है कि कार में महिला सहित दूध पीने वाला बच्चा भी रहा था. लेकिन, दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग कार को छोड़कर सीतामढी की ओर चले गये. दुर्घटनाग्रस्त कार एवं बाइक की स्थिति को देखकर आशंका है कि कार पर सवार लोग भी जख्मी हुए होंगे. कार मालिक तथा चालक की पहचान की जा रही है.