जमुई में बड़ा सड़क हादसा, परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे दो छात्रों की मौत

बिहार में रफ्तार का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा. सड़क हादसों में रोज कई लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जमुई का है. यहां मैट्रिक की परीक्षा देकर से लौट रहे दो परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 7:36 PM

जमुई. बिहार में रफ्तार का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा. सड़क हादसों में रोज कई लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जमुई का है. यहां मैट्रिक की परीक्षा देकर से लौट रहे दो परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दोनों मृतक जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के अंबा के रहने वाले हैं. दोनों जमुई जिला मुख्यालय के खैरमा स्थित परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली की परीक्षा देकर लौट रहे थे. इसी क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के लोटन के समीप तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक सवार दो परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक पर 3 लोग सवार थे

घटना शुक्रवार देर शाम को जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर लोटन गांव के समीप की है. मृतक दोनों छात्र झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव के रहने वाले हैं. दोनों की पहचान अंबा गांव निवासी प्रेम कुमार पिता नरेश यादव तथा ऋषभ कुमार पिता महेंद्र यादव के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार जमुई सदर मुख्यालय के मध्य विद्यालय खैरमा स्थित परीक्षा केंद्र पर दोनों मैट्रिक के दूसरी पाली की परीक्षा देकर लौट रहे थे. जिस बाइक से छात्र लौट रहे थे उस पर 3 लोग सवार थे. जब छात्रों की बाइक लोटन गांव के समीप से गुजर रही थी, तभी नदी घाट जाने वाले मुहाने के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी तथा सड़क पर गिरे छात्रों को रौंदते हुए चली गई. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक के पीछे बैठे छात्र अंबा निवासी निवास कुमार इस घटना में बाल-बाल बच गया.

ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया

निवास कुमार ने बताया कि बाइक चला रहे छात्र ने मोटरसाइकिल को बचाने का काफी प्रयास किया था, लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगाने की बजाय गाड़ी के पिछले हिस्से से उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इधर दोनों छात्रों की मौत की सूचना पाकर उसके परिजन सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और उन्होंने जमुई झाझा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं जबकि मलयपुर एवं बरहट थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

रिपोर्ट इनपुट जमुई से गुलशन कश्यप.

Next Article

Exit mobile version