Loading election data...

लखीसराय में हाइवा ने बाइक सवार चार युवकों को कुचला, तीन की मौत

हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की मौत की सूचना है, जबकि एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. मृतक में नीरपुर गांव के आमोद राम का 16 वर्षीय पुत्र बाइक चालक देवराज कुमार, आनंद ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार एवं जकड़पुरा गांव के विपिन मंडल का 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2023 8:24 PM

सूर्यगढ़ा. कजरा सूर्यगढ़ा मुख्य पथ पर मुस्तफापुर ठाकुरबाड़ी ढाला के समीप मंगलवार की शाम एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की मौत की सूचना है जबकि एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे हुई. मृतक में नीरपुर गांव के आमोद राम का 16 वर्षीय पुत्र बाइक चालक देवराज कुमार के अलावे इसी गांव के आनंद ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार एवं जकड़पुरा गांव के विपिन मंडल का 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बताए जा रहे हैं. एक अन्य युवक नीरपुर गांव के ही प्रमोद राम का 12 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में चल रहा है. इनमें से देवराज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गौरव एवं संदीप की मौत इलाज के दौरान होने की सूचना है. हालांकि दोनों युवकों की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

गुस्साये लोगों ने किया सड़क को जाम

इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के उपरांत नीरपुर गांव के समीप देवराज के शव के साथ एनएच 80 को शाम 6:00 बजे से जाम कर रखा है. जबकि सूर्यगढ़ा शिव दुर्गा महावीर मंदिर के समीप भी ग्रामीणों द्वारा एनएच 80 को जाम किया गया है.समाचार प्रेषण तक देर शाम 7:30 बजे तक जाम को हटाया नहीं जा सका है. एसडीएम एवं एएसपी रौशन कुमार जाम स्थल पर कैंप कर लोगों को समझा-बुझाकर सरकारी सहायता देने का आश्वासन देकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे.

Also Read: सौ तक की आबादी वाले टोलों को जोड़ने के लिए 15 सौ करोड़, नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 35 एजेंडों पर लगायी मुहर

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार चार युवक सूर्यगढ़ा से मुस्तफापुर गांव की ओर जा रहे थे. मुस्तफापुर गांव पहुंचने से थोड़ा पहले मुस्तफापुर ठाकुरबाड़ी ढाला के समीप कजरा की ओर से आ रही एक हाईवा बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक चालक देवराज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायल पियूष कुमार, गौरव कुमार एवं संदीप कुमार को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत तीनों लोगों को सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया था. एंबुलेंस के अभाव में संदीप को समय पर सदर अस्पताल लखीसराय नहीं भेजा जा सका और सूर्यगढ़ा सीएचसी में ही संदीप की मौत हो गई. सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई.

हाइवा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मानिकपुर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक हादसा के बाद हाईवा गड्ढे में लुढ़क गया. कुछ लोग बता रहे थे कि हाईवा चालक नशे की हालत में था.

एसडीएम एवं एएसपी कर रहे हैं कैंप

नीरपुर गांव में जाम स्थल एसडीएम एवं एएसपी रौशन रोशन कुमार कैंप करते नजर आए जबकि शिव दुर्गा महावीर मंदिर सूर्यगढ़ा के समीप सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे.

Also Read: सावन जो अगन लगाये उसे कौन बुझाये…बिहार में 44 डिग्री का एहसास करा रहा 34 डिग्री का तापमान

समय पर मिलता एंबुलेंस तो बच सकती थी जान

मुस्तफापुर गांव के समीप सड़क हादसा में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार तीन युवकों को मंगलवार की शाम इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी लाया गया. बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से इनमें से दो युवकों की जान चली गई. लोगों के मुताबिक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की वजह से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी विपिन मंडल का पुत्र संदीप कुमार की रेफर होने के बावजूद सूर्यगढ़ा सीएचसी में ही मौत हो गई. काफी देर तक संदीप को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया. एक अन्य घायल को भी एंबुलेंस के लिए काफी देर तक सूर्यगढ़ा सीएचसी के बाहर स्ट्रेचर पर इंतजार करना पड़ा स्ट्रेचर पर इंतजार करना पड़ा. तकरीबन 15 मिनट के इंतजार के बाद एक एंबुलेंस लाया गया तब जाकर मरीज को लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि एक घायल को सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही एक एंबुलेंस का तेल समाप्त हो गया. सूर्यगढ़ा सीएचसी सीएससी की व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.

Next Article

Exit mobile version