नालंदा में साल के पहले दिन बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला
नये साल पर बिहार में रफ्तार का कहर जारी रहा. नालंदा में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हिलसा थाना इलाके में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवाल दो लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई.
नालंदा. नये साल पर बिहार में रफ्तार का कहर जारी रहा. नालंदा में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हिलसा थाना इलाके में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवाल दो लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसका ईलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.
हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हिलसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग स्थित ककड़िया पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालत चिंताजनक है. उसका ईलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. मरनेवाले युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज रोड निवासी रंजन तिवारी के 20 वर्षीय पुत्र विकास तिवारी के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान मनोज कुमार के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार
परिजनों का कहना है कि दोनों युवक किसी काम से बाजार गये थे. जहां से लौटने के क्रम में ककड़िया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई. घायल राहुल को स्थानीय लोगों की मदद से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. वहीं, एक अन्य जख्मी को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.