सीवन. बिहार के सीवन जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पिकअप ने तीन छात्रों को रौंद दिया है. इस सड़क हादसे में इंटर के दो छात्रों की मौत हो गयी है, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दूसरी ओर थाना क्षेत्र के चकरी बाजार में शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल हुआ बाइक सवार 50 वर्षीय अली हुसैन उर्फ डिस्को ने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद उसके परिवार में चीत्कार मच गया. ग्रामीणों की माने तो वह अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी रूबी हजारा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार पुत्र और एक पुत्री है.
अली हुसैन आंदर बाजार में कपड़ा सिलाई का काम करता था. सिलाई का काम खत्म कर वह शनिवार की देर शाम वापस घर जा रहा था. तभी रास्ते में अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसकी बाइक में तेज ठोकर मार दी. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों का कहना था कि स्कार्पियो व बाइक की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि उसे सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे घटनास्थल से उठाकर आंदर पीएचसी में भर्ती कराया गया.स्कार्पियो चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान कर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां कल रात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है.