16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा

बिहार के सुपौल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर शुक्रवार की सुबह कुमरगंज गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार की कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. इस हादसे में दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

सुपौल. बिहार के सुपौल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर शुक्रवार की सुबह कुमरगंज गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार की कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. इस हादसे में दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को तत्काल पीएचसी पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गये, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार चालक को धर दबोचा. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों युवकों की मौके पर ही मौत 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार 42 वर्षीय अंदौली वार्ड नंबर 05 निवासी अब्दुल कुदुस व किशनपुर बाजार निवासी 29 वर्षीय मो. आजाद बाइक से सुपौल जा रहे थे. रास्ते में वह कुमरगंज स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही मुड़े इतने में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक के परखच्चे उड़ गये. बाइक सवार दोनों युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. लोगों ने दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. इधर हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गये, लेकिन लोगों ने कार चालाक को दबोच लिया.

कार चालक गिरफ्तार 

शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में दोनों युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल के समीप सड़क जाम कर मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शान्त कर जाम समाप्त कराया. इसके बाद उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका. वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त कार एवं बाइक को जब्त कर लिया. जबकि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का इस मामले में कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार चालक को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें