Loading election data...

सुपौल में बड़ा सड़क हादसा, अज्ञान वाहन ने बाइक सवाल दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

ताजा मामला बिहार के सुपौल का है. एक अज्ञात वाहन ने यहां दो बाइक सवार को रौंद दिया है. इस घटना में दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान महेशपुर वार्ड के निवासी चौटी शर्मा और सूरज कुमार कामत के रूप में की गयी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 3:43 PM

सुपौल. बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है. इन हादसों में होने वाली मौत का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ताजा मामला बिहार के सुपौल का है. एक अज्ञात वाहन ने यहां दो बाइक सवार को रौंद दिया है. इस घटना में दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान महेशपुर वार्ड के निवासी चौटी शर्मा और सूरज कुमार कामत के रूप में की गयी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों

जानकारी के अनुसार देर शाम चौटी शर्मा और सूरज कुमार कामत दोनों अपने घर से मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव अपने रिश्तेदार खरखन कामत के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह से दोनों रात में लगभग 11:30 बजे बाइक से वापस महेशपुर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुपौल सदर थाना क्षेत्र के कुमहैट पुल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

तीनों भाईयों में सबसे छोटा था सूरज 

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस युवक की पहचान में जुट गई. शव के पहचान होने के बाद इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सूरज सड़क हादसे में मौत हो गई, उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. वह अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं चौठी शर्मा की शादी हो गयी थी और उनके तीन छोटे बच्चे थे. बताया जा रहा है कि चौठी शर्मा के एक भाई की मौत बीमारी के कारण 20 दिन पहले हो गयी थी और अब परिवार के दूसरे बेटे के मौत से परिवार वालें सदमे हैं.

Next Article

Exit mobile version