11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो-बाइक की हुई सीधी टक्कर में युवक की मौत

परिजनों ने कहा कि जिस वक्त वो लोग घायलों को लेकर अस्पताल आये थे, उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था. करीब आधा घंटा बाद डॉक्टर पहुंचे. इलाज में देरी की वजह से घायल युवक की मौत हुई है.

सुपौल. ऑटो और बाइक की हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं. घटना सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक की है. घायलों मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान निवासी मोहम्मद शहीद और उनके 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मंसूर के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण घायल युवक को बचाया नहीं जा सका. परिजनों ने कहा कि जिस वक्त वो लोग घायलों को लेकर अस्पताल आये थे, उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था. करीब आधा घंटा बाद डॉक्टर पहुंचे. इलाज में देरी की वजह से घायल युवक की मौत हुई है.

ऑटो से हुई सीधी टक्कर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को घर से बकरी बेचने के लिए बाइक से मोहम्मद मंसूर निकला था. जदिया में अनंतपुर चौक के पास कुमारखंड की ओर से आ रही बाइक को विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को तत्काल त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां युवक की मौत हो गयी, जबकि युवक के पिता का इलाज चल रहा है.

डॉक्टर ने आरोप को किया खारिज

परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों पर देरी से ईलाज करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घायल को जिस वक्त लेकर आये थे तब करीब आधा घंटा तक कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं था. इलाज में देरी की वजह से घायल मंसूर की मौत हुई है. वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुमन कुमारी ने आरोप को खारिज कर दिया है. उन्होंने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को बिल्कुल गलत और निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि हम तय समय से अपनी ड्यूटी पर हैं और जख्मी मरीज का उपचार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें