13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण के बेतिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार वृद्ध की मौत

पश्चिम चंपारण के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

बेतिया. पश्चिम चंपारण के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया शेख टोली निवासी कुंझा माझी के रूप में हुई है. घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग जोकटिया चौक की है.

बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के जोकटिया चौक पर हुआ हादसा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग जोकटिया चौक के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. इसमें एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. मृतक की शिनाख्त कूंझा मांझी के रूप में हुई है. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दीपक कुमार और तनवीर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

बारात से लौट रहे थे दोनों

बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र दरमान से चमैनिया बारात आयी थी. बारात से दीपक कुमार और अरुण कुमार वापस लौट रहे थे. तभी जौकटिया चौक पर मोटरसाइकिल घुमा रहे कुंझा माझी और तनवीर आलम से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गई है. सभी घायलों को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वही तनवीर और दीपक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें