बिहार में गल्ला कारोबारी से दिनदहाड़े बड़ी लूट, सासाराम में बाइक में टक्कर मारकर लाखों रुपए ले भागे बदमाश

घटना नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे ओवरब्रिज की है. पीड़ित गल्ला कारोबारी राम शंकर राय पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें गिरा दिया, जिसके बाद उनसे रुपए का बैग छीन कर करगहर की तरफ भाग निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2024 6:18 PM

सासाराम. सासाराम में बदमाशों ने एक गल्ला कारोबारी से दिनदहाड़े 4 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए. बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे ओवरब्रिज की है. पीड़ित गल्ला कारोबारी राम शंकर राय समडिहा गांव के निवासी हैं. वो सासाराम के पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें गिरा दिया, जिसके बाद उनसे रुपए का बैग छीन कर करगहर की तरफ भाग निकले.

सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. पीड़ित रामा शंकर राय किसान भी हैं तथा अपने कारोबार से संबंधित चेक को बैंक में जमा कर कैश लेकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान ही वारदात हुई है. बताया जाता है कि छिनतई के बाद कारोबारी रामा शंकर राय किसी तरह उठकर शोर मचाये. उन्होंने अपराधियों का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले.

बाइक में टक्कर मार छीन लिये बैग

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि पीएनबी की मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर कुछ कार्य के लिए एक दुकान पर बैठ गया. करीब आधे घंटे तक एक टायर दुकान पर बैठा रहा. उसके बाद अपने गांव समरडीहा के लिए अपनी बाइक से निकला. इसी दौरान पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी मेरे पीछे लग गये. लेकिन, मैं कुछ समझ नहीं सका. जैसे ही तकिया ओवरब्रिज से उतर रहा था, वैसे ही पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी मेरी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मेरी बाइक असंतुलित हो गयी और इसका फायदा उठाते हुए अपराधी मुझसे पैसे का बैग छीनकर भाग निकले.

Also Read: मधेपुरा में बैंक से पैसा निकाल लौट रहे मां बेटे से 2.30 लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

दोपहर करीब दो बजे की घटना

इस घटना के बाद बाइक से अपराधियों का पीछा किया. लेकिन, तकिया बाजार में लगी भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकले. इस संबंध में नगर थाने के सहायक थानाध्यक्ष सुदेश्वर कुमार ने बताया कि शहर के तकिया ओवरब्रिज पर गुरुवार को दिनदहाड़े करीब दो बजे झपटमार गल्ला व्यवसायी से 4.30 लाख रुपये झपटा मार फरार हो गये. गल्ला व्यवसायी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समरडीहा गांव निवासी रामाशंकर राय बताया जा रहा है. पीड़ित से आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. पीएनबी बैंक से लेकर सड़क तक के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version