Loading election data...

बिहार में दिनदहाड़े बड़ी लूट से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर चीनी कारोबारी से लाखों रुपए लूट ले गए बदमाश

हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कारोबारी से सात लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. कारोबारी पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 5:49 PM

हाजीपुर. हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कारोबारी से सात लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. कारोबारी पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना महुआ थाना क्षेत्र के कढनिया गांव के पास की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लुटेरों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

बैंक जा रहे थे कारोबारी

घटना के संबंध में चीनी कारोबारी प्रवीण कुमार साल लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने के लिए घर से निकले थे. वे बैंक जा ही रहे थे कि कढनिया गांव के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने कारोबारी को घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बाइस सवार बदमाशों ने पिस्टल की बट से उनके सिर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया और सात लाख रुपए लूटकर फरार हो गये.

छानबीन में जुटी पुलिस

पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. जिले की सीमा को सील कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version