वैशाली में बड़ी लूट, ज्वेलर्स की दुकान से 15 लाख के गहने और कैश ले भागे लुटेरे

बिहार में अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है. हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस उनका सुराग तक नहीं तलाश पाती है. ताजा मामला वैशाली का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 7:35 PM
an image

हाजीपुर. बिहार में अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है. हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस उनका सुराग तक नहीं तलाश पाती है. ताजा मामला वैशाली का है. वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यीशुपुर में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आये चार लुटेरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोला. लुटेरों ने दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर दुकान में रखे 200 ग्राम गोल्ड और तीन किलो चांदी के साथ-साथ एक लाख रुपए नकद भी लूट लिये. सोना-चांदी और कैश मिलाकर करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति लूटकर सभी लुटेरे मौके से फरार हो गये.

दो वाहनों पर आये थे चार लुटेरे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मां पुतुल ज्वेलर्स के मालिक उमेश शाह हर दिन की तरह दुकान में बैठे थे. इसी दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आये चार लुटेरे दुकान में घुसे और पिस्टल दिखाकर 200 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी समेत एक लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गये. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गयी है. लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

कुछ संदिग्ध की पहचान हुई

उमेश शाह ने पुलिस को बताया कि करीब 2 बजे चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क को भी अपराधी अपने साथ लेकर चले गये. पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर दिया है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वैशाली एसपी रवि रंजन और सदर एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की. पुलिस की टेक्निकल सेल भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है. एसपी ने बताया कि कुछ संदिग्ध की पहचान हुई है, जिनकी गिरफ्तारी क लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version