मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी के चकिया अनुमंडल पुलिस ने शराब के बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है. इसके साथ ही चार वाहनों सहित भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी कल्याणपुर थाना स्थित पिपरा खेम पंचायत में शराब की बड़ी खेप उतारने वाले हैं, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने सहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. उक्त टीम ने पिपरा खेम वार्ड संख्या नौ स्थित सरेह की तरफ जाने वाले सुनसान रास्ते से एक ट्रक, दो पिकअप के साथ एक कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया.
ट्रक व दोनों पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 1026 लीटर अवैध विदेशी शराब लदी पाई गयी. गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर पांच अन्य कारोबारियों को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त ट्रक से चकिया में उतारी गयी दो पिकअप शराब को भी चकिया वार्ड संख्या पांच घंघटी गांव से बरामद किया गया. पुलिस ने वहां से एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में चकिया और कल्याणपुर में अलग अलग कांड दर्ज किए गए हैं.
Also Read: नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान छात्रों ने किया हंगामा, बवाल के बाद एग्जाम सेंटर पर पहुंचे डीएसपी
पुलिस ने एनएच-27 के रास्ते शराब ले जा रहे एक बाइक सवार युवक को बड़हरवा गांव के समीप से पकड़ा है. पकड़ा गया युवक रामलाल सहनी है, जो संग्रामपुर थाना के सवलपुर गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया की उक्त युवक के बाइक पर रखा 11 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने शराब एवं बाइक को जब्त कर पकड़े गए शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.