पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर से वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ या है. लालू प्रसाद जल्द भारत आ रहे हैं. लालू प्रसाद अपने ऑपरेशन के बाद अभी सिंगापुर में हैं. कुछ दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद से मिलने सिंगापुर गये राजद के एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल ने ट्वीट कर लालू यादव की भारत वापसी को लेकर अहम जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि संभवना है कि लालू यादव फरवरी में भारत आ सकते हैं.
बिनोद कुमार जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘साथियों अभी-अभी मैं अपने गार्जियन एवम करोड़ों लोगों की शान, बिहार को सब कुछ देने वाले, गरीबों के मसीहा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिल कर उनका कुशल क्षेम जाना. लालू यादव पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उनके अंदर एक युवा की तरह जोश दिखा. वो बहुत ही जल्द फ़रवरी माह के दूसरे स्प्ताह में आप सभी के बीच मौजूद रहेंगे.
सीवान से राजद नेता बिनोद कुमार जायसवाल ने लालू यादव के साथ फोटो के साथ ट्विटर पर पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में बिनोद कुमार जायसवाल के साथ लालू यादव भी दिख रहे हैं. साथ ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी दिख रही हैं. वहीं, तस्वीर में लालू यादव स्वस्थ दिख रहे हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता के लिए अपना किडनी डोनेट किया हैं. इसके बाद रोहिणी आचार्य काफी सुर्खियों में आ गयी थी. कई राजनीतिक दिग्गजों ने इसके लिए रोहणी की तारीफ की थी.