Loading election data...

CM Awas Yojana को लेकर बड़ा अपडेट! बिहार में दस गुना बढ़ाई गई आवासों की संख्या, जानिए डिटेल्स

CM Awas Yojana: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास की संख्या दस गुना बढ़ा दी गयी है. योजना की स्वीकृति से लेकर चार बार आवास की संख्या बढ़ायी गयी. ग्रामीण इलाकों से आवास की मांग को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है.

By Abhinandan Pandey | November 22, 2024 10:10 AM
an image

CM Awas Yojana: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास की संख्या दस गुना बढ़ा दी गयी है. योजना की स्वीकृति से लेकर चार बार आवास की संख्या बढ़ायी गयी. ग्रामीण इलाकों से आवास की मांग को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है. योजना की स्वीकृति के समय वर्ष 2023-24 में मात्र 6560 आवास की स्वीकृति दी गयी. दूसरी बार 1759, तीसरी बार 27160 और चौथी बार 30234 आवास बढ़ाये गये.

अब कुल मिलाकर 65713 आवास की संख्या हो गयी है. इनमें 52540 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं. 11070 आवास का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, जबकि 1584 आवास की अभी तक स्वीकृति नहीं दी जा सकी है. 97.64 फीसदी आवास ही स्वीकृत हुए हैं. 82.76 प्रतिशत आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.

24 जिलों में सौ फीसदी आवास निर्माण पूर्ण

राज्यभर के 24 जिलों में सौ फीसदी आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. कटिहार, अररिया, पटना, खगड़िया, औरंगाबाद, किशनगंज, सीतामढ़ी, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, शेखपुरा और सुपौल में सौ फीसदी आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया.

कैमूर, लखीसराय, बांका, शिवहर, सारण, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जमुई, बेगूसराय और मधुबनी में भी लक्ष्य का सौ फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. नालंदा में 664 समेत 1484 आवास अभी तक स्वीकृत ही नहीं हुए 65713 में 1484 आवास लगभग डेढ़ वर्षों में अभी तक स्वीकृत ही नहीं हो सके हैं.

Also Read: पटना के इन भवनों में ठहरना हुआ महंगा, अब आम लोगों को चुकाने होंगे चार गुने अधिक पैसे

सबसे ज्यादा नालंदा में 664 आवास स्वीकृत नहीं हुए

मुजफ्फरपुर में 44, गया में 49, गोपालगंज में 14, पूर्णिया में चार, मुंगेर में 41, सीवान में 22 और सहरसा में 24 आवास अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं. अरवल में 18, नालंदा में 664, नवादा में 31, समस्तीपुर में 325, भोजपुर में 18, रोहतास में 186, भागलपुर में 43, वैशाली में एक आवास अभी तक स्वीकृत नहीं हुए हैं.

मुजफ्फपुर, शिवहर और गया में सबसे अधिक आवास अपूर्ण मुजफ्फरपुर में 2145, शिवहर में 866, गया में 828, सारण में 720 आवास का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है, जबकि गोपालगंज में 613, पूर्णिया में 538, मुंगेर में 490, सीवान में 409 और दरभंगा में 423 आवास अपूर्ण हैं.

Exit mobile version