7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: लोगों को भा गई देबीना बनर्जी की बेबाकी, फिर कर डाली ‘बिग बॉस’ से ये अपील

एक्ट्रेस इनफ्लुएंसर देबीना बेनर्जी बतौर पैनलिस्ट हालही में बिग बॉस 15 के हाउस पहुंची. उनकी बेबाकी की उनके फैंस ने तारीफ किया.

एक्ट्रेस इनफ्लुएंसर देबीना बेनर्जी बतौर पैनलिस्ट हालही में बिग बॉस 15 के हाउस पहुंची. उनकी बेबाकी की उनके फैंस ने तारीफ किया. यह सिलसिला जारी है. लगातार कमेंट्स के जरिए वे अपनी पसंदीदा कलाकार के नजरिया की तारीफ कर रहे हैं. शो के ऑन एयर होते ही उनका पैशनेट रुख वायरल हो गया. देबीना बिग बॉस हाउस में बतौर पैनलिस्ट अपनी दोस्त रश्मि देसाई के सपोर्ट में पहुंची थी. उन्होंने प्रतीक का भी सपोर्ट किया जिन्हे वे पर्सनली जानती भी नहीं, पर उन्हें बिग बॉस 15 में प्रतीक का गेम बेहद पसंद है. वे इस दोनो कंटेस्टेंट के सपोर्ट में खड़ी थी क्योंकि वे दोनो ही बहुत ही मजबूत और निष्पक्ष गेम खेल रहे हैं. देबीना ने अन्य पैनलिस्टों के साथ बिना किसी बहस, अपनी गरिमा और स्वाभिमान को बनाए रखते हुए निडर होकर अपनी राय रखी. उन्होंने इन लोगों का समर्थन किया जिनका गेम उन्हें बेहद पसंद है और बहुत ही प्यार से उनका मार्गदर्शन भी किया.

Undefined
Bigg boss 15: लोगों को भा गई देबीना बनर्जी की बेबाकी, फिर कर डाली 'बिग बॉस' से ये अपील 3

उनके नजरिए के कारण उनके प्रशंसक देबिना की तारीफ कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने अपनी बात रखी और अपनी आवाज में शालीनता बनाए रखा, जिसके कारण अन्य पैनलिस्टों को हस्तक्षेप करने से रोका गया. उनकी इस शालीनता को देखते हुए न केवल देबिना बनर्जी के प्रशंसक बल्कि दुनिया भर के बिग बॉस के दर्शक उन्हे बिग बॉस के घर में प्रवेश करने के लिए समर्थन और अनुरोध के संदेश भेज रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की प्लीज़ आप अगले सीजन में आए आपकी आवाज में ताकत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने जिस तरह अपनी बात रखी वह देख के बहुत अच्छा लगा क्रिस्टल क्लियर, असर्टिव और मुद्दे की बात आप अकेली थीं जो दूसरे पैनलिस्ट की आवाज़ों से परेशान हुए बिना वह सब कुछ कह रहीं थीं जो आप चाहती थी.” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह सब इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं #प्रतीकफैम हूं लेकिन वास्तव में आप अकेली थी जिसने साफ और स्पष्ट विचार के साथ एक भी तेज आवाज में बात नहीं की लेकिन फिर भी मैं समझ रहा हूं कि वह क्या कहना चाह रही है और सलमान के सर सही थे आप एक बार बिग बॉस को आजमाना चाहिए @debinabon आप सबसे कठिन प्रतियोगी होंगे @guruchoudhary @colorstv @voot.” देबीना ने अपने इंस्टाग्राम की सहायता से अपने फैंस द्वारा की गई सरहनाओ और समर्थन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel