पटना. जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली एम्स में भाजपा नेताओं से मुलाकात पर कहा है कि यह एक सामान्य भेंट थी. मेरी पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ही ज्यादा भाजपा के संपर्क में है. एम्स में उपचार कराकर दिल्ली से पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने बारे में फैलायी गयी खबर पर भारी नाराजगी जतायी है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं दिंल्ली में अपना इलाज करा रहा था और बिहार में मेरा पोस्टमार्टम किया जा रहा था. मैं दिल्ली में अस्पताल में भर्ती था और भाजपा के कुछ नेता मुझसे मिलने आ गये तो जुल्म हो गया. बात का बतंगड़ बना दिया गया.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरे बारे में जो बातें फैलायी जा रही हैं उनका कोई मतलब नहीं है. मेरे व्यक्तिगत संबंध कई लोगों से है. कोई अस्पताल में मुझसे मिलने आये तो क्या उसका राजनीतिक अर्थ निकाल लिया जाना चाहिये. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी ही दो-तीन दफे भाजपा के संपर्क में गयी और फिर अलग हुई. पूरी पार्टी जब चाहे तब मिल जाये औऱ फिर जुदा हो जाये. हम कहीं चले गये या हमसे कोई मिलने आ गया तो मेरे बारे में ऐसी चर्चा करना उचित है क्या. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी जदयू कमजोर हो रही है. मैं उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं. इसलिए ही अफवाह फैलायी गयी. कुशवाहा ने कहा कि जदयू को तुरंत इलाज की जरूरत है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी चिंता का विषय है कि जदयू लगातार कमजोर हो रहा है. मैं उसकी मजबूती के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं. मेरी कोशिश जारी रहेगी. पार्टी की कमजोरी के खिलाफ मजबूती के लिए कोई व्यक्ति अगर बोल रहा है, तो इसका अर्थ का अनर्थ निकाला जा रहा है. कुशवाहा ने कहा कि मेरी पार्टी के जो भी नेता हैं, उनमें से अधिकतर लोगों से पूछ लीजिये. सबसे व्यक्तिगत रूप से बात कर लीजिये. सब बोलेंगे. ये अलग बात है कि मीडिया के सामने नहीं बोलेंगे.
पत्रकारों ने जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में आते जाते रहे हैं. वो जो चाहे वो फैसला ले ले. इसपर कुशवाहा ने कहा कि मैं किस बात का फैसला लूंगा. मेरे अलावा कौन दूसरा ये तय करेगा कि मैं कहा रहूंगा औऱ कहां जाऊंगा. जो ये पूछ रहे हैं कि मैं फैसला लूंगा, उन्हें ये तय करने का अधिकार नहीं है. मैं जदयू में हूं और जदयू को ठीक करूंगा. नीतीश कुमार से बात करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनसे बात करने के लिए मुझे किसी माध्यम की जरुरत नहीं है. मुझे जब उनसे बात करने की जरुरत महसूस होती है हमारी बात हो जाती है.
इधर, रविवार को उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान जारी किया है. नीरज कुमार ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनका इस पार्टी के साथ लंबा सफर रहा है. उन्होंने प्रधान महासचिव से लेकर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का सफर तय किया है. नीरज कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में इस बार शामिल हुए थे तो जदयू को नंबर वन की पार्टी बनाने का संकल्प लिया है. उन पर सवाल उठाना बेतुका है. कुशवाहा जी सम्राट अशोक को अपमानित करने वालों के साथ जा ही नहीं सकते.