बिहार की 16 बेटियां अमृतपेक्स प्लस लांच में लेंगी भाग, कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम अमृतपेक्स प्लस लांच इवेंट में राज्य की 16 बेटियां भाग लेंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. अधिकारियों की मानें, तो इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इन बेटियों से मुलाकात सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 10:38 PM

सुबोध कुमार नंदन, पटना

नयी दिल्ली में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम अमृतपेक्स प्लस लांच इवेंट में राज्य की 16 बेटियां भाग लेंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. अधिकारियों की मानें, तो इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इन बेटियों से मुलाकात सकते हैं. डाक विभाग (बिहार सर्किल) के अनुसार वर्ष 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना की लांचिंग के दौरान खुले खातों में देश भर के 121 सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारकों का चयन लॉटरी के आधार पर हुआ है. इनमें बिहार की 16 बेटियां शामिल हैं. इनमें से एक पटना (कुर्जी मुहल्ला) की एक बेटी मान्या मिश्रा का भी नाम शामिल है. मान्या का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता सदाकत आश्रम डाकघर में खुला है. पटना के अलावा मुजफ्फपुर, सीवान, भोजपुर, समस्तीपुर, गया, रोहतास, दरभंगा कटिहार, नवादा, मधुबनी की बेटियां शामिल हैं. चयनित बेटियों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डाक विभाग के अधिकारी संपर्क कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि चयनित बेटियों और एक अभिभावक के आने-जाने और ठहरने का खर्च डाक विभाग वहन करेगा.

Also Read: Post Office: अब डाकघर के बचत खातों से बैंक में ट्रांसफर हो सकेगा ब्याज,जानें कैसे मिलेगा लाभ

24 घंटे में 45,545 सुकन्या समृद्धि खाते खोलने का लक्ष्य

अधिकारियों ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान और अमृतपेक्स-2023 तक महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन अभियान के एक हिस्से के रूप में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बड़े पैमाने पर पात्र बालिकाओं को कवर करने का प्रस्ताव है. अमृतपेक्स 2023 में 10 फरवरी को 24 घंटे में बिहार में 45,545 सुकन्या समृद्धि खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

एक नजर में

नाम- डाकघर- जिला

कंचन कुमारी- कुआही- मुजफ्फरपुर

नीतू कुमारी- गबहिरार- सीवान

निशा कुमारी- गुनारी- भोजपुर

राधिका कुमारी- हसनपुर मिल- समस्तीपुर

पीयूष- दरौली- सीवान

वैष्णव कुमारी- कोंच- गया

बतीता कुमारी- गुनारी- भोजपुर

मनीकरिया सिंह-महुवल महल-सीवान

नीशु कुमारी-मोहनिया-रोहतास

रुपा कुमारी-सारा मोहनपुर-दरभंगा

अंशिका कुमारी-कुआही-मुजफ्फरपुर

मान्या मिश्री-सदाकत आश्रम-पटना

रोमी कुमारी-अयोध्यागंज- कटिहार

काजल कुमारी-केसरी कृष्ण सिंह-नवादा

श्वेता कुमारी-परैया-गया

प्राची शर्मा-जयनगर-मधुबनी

Next Article

Exit mobile version