बिहार के 20 डीएम-एसपी का ऑर्केस्टा को लेकर दावा, लड़कियों के शोषण पर कही बड़ी बात
बिहार में ऑर्केस्टा में काम करने वाली लड़कियों का शोषण होता है. इस में काम करने वाली लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया जाता है. इसे लेकर कई बार शिकायतें समाज कल्याण विभाग से लेकर मुख्य सचिव तक आ चुकी हैं.
पटना. बिहार में ऑर्केस्टा में काम करने वाली लड़कियों का शोषण होता है. इस में काम करने वाली लड़कियों को देह व्यापार में धकेल दिया जाता है. इसे लेकर कई बार शिकायतें समाज कल्याण विभाग से लेकर मुख्य सचिव तक आ चुकी हैं.
इसके बाद इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को दिशा- निर्देश भेजा था. विभाग की ओर से मांगी गयी रिपोर्ट पर 20 जिलों ने अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में यह पुष्ट हुआ है कि हमारे जिले में ऐसी कोई ऑर्केस्टा नहीं है, जिसमें लड़कियों से देह व्यापार से जोड़ा जाता है और शोषण की बात भी नहीं आयी है. इन 20 जिलों के डीएम-एसपी ने दावा किया है कि उनके जिले में ऑर्केस्टा एक मनोरंजन का माध्यम है.
ऑर्केस्टा में काम करने वाली नाबालिग लड़कियों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक तकनीकी पहलू यह है कि इन इंटरटेनमेंट एक्ट के मुताबिक बच्चों को काम करने में परेशानी नहीं है. टीवी पर बच्चे हजारों विज्ञापन में काम करते नजर आते हैं, इसलिए यहां भी श्रम विभाग को इन सभी पर कार्रवाई करने में परेशानी होती है.
Posted by Ashish Jha