Loading election data...

मुजफ्फरपुर: अलग-अलग शहरों के 21 निवेशक बेला औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, ग्लोबल स्तर पर बिकेगा टेक्सटाइल प्रोडक्ट

गुरुवार को दिल्ली, चेन्नई सहित दूसरे शहरों के कुल 21 निवेशक और खरीदार बेला औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. जहां कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. बेला में पहले निवेशकों ने चल रहे बैग क्लस्टर और टेक्सटाइल क्लस्टर का निरीक्षण किया. निवेशकों के साथ उद्योग विभाग पटना की टीम थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 12:08 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर में अब निवेशकों के साथ बड़ी कंपनियों के खरीदार भी पहुंचने लगे हैं. टेक्सटाइल में यहां पर तैयार प्रोडक्ट को ग्लोबल स्तर तक पहुंचाने के लिये कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को दिल्ली, चेन्नई सहित दूसरे शहरों के कुल 21 निवेशक और खरीदार बेला औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. जहां कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. बेला में पहले निवेशकों ने चल रहे बैग क्लस्टर और टेक्सटाइल क्लस्टर का निरीक्षण किया. निवेशकों के साथ उद्योग विभाग पटना की टीम थी. इस दौरान बियाडा के उपमहाप्रबंध रवि रंजन प्रसाद ने निवेशक और खरीदारों को बियाडा के इन्फ्रास्ट्रक्चर, अन्य कंपनियों के उत्पादन और गुणवत्ता के बारे जानकारी दी. साथ ही प्लग एंड प्ले के तहत यूनिट के लिये जगह आवंटन के बारे में बताया. साथ में पटना उद्योग विभाग के परामर्शी विवेक कुमार थे. बाद में सभी निवेशकों और खरीदारों के साथ बियाडा कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक हुई.

300 से 800 करोड़ टर्न ओवर की लगभग सभी कंपनियां

बेला औद्योगिक क्षेत्र में कॉन्क्लेव के आयोजन व निवेशकों और खरीदारों के साथ बियाडा कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक के बारे में बियाडा के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि फैब इंडिया, पीडीए, गिएनमोड और निटक्राफ्ट सहित भारत की कई बड़ी कंपनियों के ऑर्नर और प्रतिनिधियों ने बेला का निरीक्षण किया है. उन्हें यह जगह पसंद आयी है. बताया कि लगभग सभी कंपनियों का टर्नओवर 300 से 800 करोड़ का है. निरीक्षण के बाद लगभग कंपनियों के प्रतिनिधि बेला में निवेशक करने को तैयार है.

Also Read: मुजफ्फरपुर: नशीली कफ सीरप बांग्लादेश भेजने में सीवान का ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तस्करी के तार
50 हजार स्क्वायर फुट का मिला प्रस्ताव

निरीक्षण के बाद ही एक कंपनी ने बेला में 50 हजार स्क्वायर फुट में यूनिट लगाने को लेकर प्रस्ताव दिया है. बियाडा के उपमहाप्रबंधक ने इस संदर्भ में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाहर की कंपनियों को बैग और यहां तैयार हो रहा रेडिमेड गारमेंट भी पसंद आया है. संबंधित सभी कंपनियों की ओर से जल्द ही प्रोडक्ट का ऑर्डर दिये जाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version