बिहार के प्राइमरी शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है. गुरुवार को सभी प्राइमरी शिक्षकों को वेतन मिलेगा. बताया जा रहा है कि प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत ढाई लाख से अधिक प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 11.90 अरब रुपये जारी कर दिया है. यह राशि जिलों से आये मांग पत्र के हिसाब से उपलब्ध करायी गयी है. शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए राशि जिलों के खाते में डाल दी गयी है. वहां से आज हर हाल में शिक्षकों के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे.
24 घंटे में वेतन देने का आदेश
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि 24 घंटे के अंदर इस राशि के जरिये शिक्षकों को सितंबर माह के वेतन का भुगतान करें. साथ ही, इसकी सूचना बिहार शिक्षा परियोजना को भेजें. बिहार राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिली, तो इसकी समूची जिम्मेदारी न केवल डीइओ की होगी , बल्कि इसके लिए जिलों के स्थापना और समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी जिम्मेदार होंगे. जिले के शिक्षक मदों पहले से उपलब्ध राशि का समायोजन करें. शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि पूर्वी चंपारण को छोड़ कर सभी जिलों के लिए जारी की गयी है.
दीवाली के पहले से हो रही थी वेतन की मांग
बड़ी बात ये है प्राइमरी शिक्षकों के द्वारा बकाया वेतन के भुगतान के लिए प्राइमरी शिक्षक दीवाली के पहले से मांग कर रहे थे. शिक्षकों को कहना है कि वेतन के देर से भुगतान होने के कारण दीवाली तो खराब हुई ही, साथ में बिहार के लोक आस्था का पर्व छठ भी अच्छे से मना नहीं पाएं. हालांकि, अब शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.