Bihar में EPFO के तीन साल में 4.75 लाख बने नए सदस्य, 45 फीसदी बढ़ा कलेक्शन, जानें आपको क्या मिलेगा लाभ
Bihar में पिछले तीन साल में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) से 4.75 लाख नये सदस्य जुड़े. वहीं कलेक्शन में मामले में लगभग 45 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. यह एक रिकार्ड है. वर्ष 2018- 19 में 542558 सदस्य थे, जो 2021-2022 को यह आंकड़ा 1017558 हो गया है.
Bihar में पिछले तीन साल में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से 4.75 लाख नये सदस्य जुड़े. वहीं कलेक्शन में मामले में लगभग 45 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. यह एक रिकार्ड है. EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार तीन साल पहले सूबे में वर्ष 2018- 19 में 542558 सदस्य थे, जो 2021-2022 को यह आंकड़ा 1017558 हो गया है. इस आकंड़े में राज्य सरकार के अनुबंध शिक्षक, होमगार्ड और दैनिक भत्ता कर्मचारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना कार्यालय से 584888 कर्मचारी इपीएफओ के सदस्य है. जबकि भागलपुर कार्यालय से 171353 और मुजफ्फरपुर कार्यालय से 261317 कर्मचारी जुड़े हैं. वहीं पटना कार्यालय से 21,864, भागलपुर से 9468 और मुजफ्फरपुर कार्यालय से 15438 प्रतिष्ठान इपीएफओ के सदस्य है.
बिहार ने बनाया नया रिकार्ड
कलेक्शन के मामले में बिहार ने नया रिकार्ड बनाया है. वर्ष 2018-2019 में कलेक्शन महज 16.46 फीसदी था, जो वर्ष 2019- 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 34.54 फीसदी हो गया. वर्ष 2020 -21 में यह आंकड़ा 53.38 हो गया. इस तरह तीन साल में कलेक्शन 44.58 फीसदी हो गया. इस तरह करीब 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ. क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार तीन साल पहले वर्ष 2018- 19 में पांच लाख 42 हजार 558 सदस्य थे, जो 2021-2022 को बढ़ कर 10 लाख 17 हजार 558 हो गये. वर्ष 2018- 2019 में कुल कलेक्शन 1077.95 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2019-2020 में बढ़कर 1450.30 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष 2020- 21 में यह आंकड़ा 2224.45 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, वर्ष 2021-2022 में यहां आंकड़ा 3216.05 करोड़ रुपये हो गया.
कर्मचारी ले सकते हैं बोनस
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) के बारे में आम तौर पर ज्यादा जानकारी नहीं होती है. आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपको बोनस नहीं मिलता है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आपके पास पीएफ़ खातें ( PF Account ) में बोनस पाने का भी मौका है. आप 50 हजार तक बोनस का लाभ उठा सकते हैं. बोनस प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ये बोनस पीएफ खाताधारकों को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के तहत देता है. इसका लाभ उन पेंशन पीएफ खाताधारकों को मिलता है. जिन्होंने रिटायरमेंट से कम से कम 20 साल पहले पीएफ खाते में जमा किया है.