बिहार शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Recruitment 2023) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव आज शाम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक करेंगे. सभी जिलों को परीक्षा सेंटर, परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा के इंतजाम और नकल रोकने को पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया जाएगा. वहीं, शिक्षक नियुक्ति के ऑनलाइन आवेदन में महज तीन दिन बचे होने के कारण अब आवेदन की गति काफी तेज हो गयी है. बुधवार को शाम छह बजे तक कुल 6.55 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 5. 24 लाख ने रजिस्ट्रेशन के बाद फार्म भरकर और पैसे का भुगतान करके अंतिम रुप से फॉर्म सब्मिट कर दिया था जबकि बचे 1.31 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद फार्म भरने और पैसे का भुगतान करने की प्रक्रिया में लगे थे.
मंगलवार की तुलना में बुधवार को BPSC के सर्वर की स्पीड कुछ सुधरी थी, लेकिन बीच बीच में रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीपी नहीं आने से नये रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभ्यर्थी परेशान दिखे. कई साइबर कैफे में चार-पांच अभ्यर्थी सर्वर के ठीक होने और ओटीपी मिलने का इंतजार करते दिखे. कई को तो इसके लिए दो-तीन घंटे लंबा इंतजार भी करना पड़ा . रात 10 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा. हालांकि, अभ्यर्थियों ने बताया कि रात दस बजे के बाद सर्वर काफी अच्छे से काम कर रहा था. फॉर्म भरने में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
Also Read: बिहार: रोजगार व शिक्षक भर्ती पर BJP का विधानसभा मार्च आज, हंगामेदार होगी सदन की कार्यवाही, JDU भी हुई हमलावर
नियोजित शिक्षक एक तरफ भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बड़ी संख्या में शिक्षक फार्म भी डाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 25 हजार नियोजित शिक्षकों ने फार्म डाल दिया है. अगले तीन दिनों में ये संख्या और बढ़ने की संभावना है. अभी तक सबसे कम आवेदन उच्च माध्यमिक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई है. इसमें 57 हजार शिक्षकों की वैकेंसी है. जबकि, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 23 हजार है. समझा जा रहा है. उच्च माध्यमिक में इस बार सीट से कम आवेदकों की संख्या होगी.